नई दिल्ली | एअर इंडिया ने नई यूनिफॉर्म्स डिजाइन करने के लिए सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ पार्टनरशिप की है। मनीष मल्होत्रा एयरलाइन के केबिन क्रू, कॉकपिट क्रू, ग्राउंड और सिक्योरिटी स्टाफ समेत 10,000 से ज्यादा एम्प्लॉइज के लिए नई यूनिफॉर्म्स डिजाइन करेंगे। एयरलाइन ने गुरुवार (28 सितंबर) को इसकी जानकारी दी।
एयरलाइन ने प्रेस रिलीज में कहा कि एअर इंडिया के चल रहे मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम के हिस्से के रूप में यह उसका न्यू ग्लोबल ब्रांड आइडेंटिटी को दर्शाने में एक और कदम है। एअर इंडिया को उम्मीद है कि वह 2023 के आखिरी तक एम्पलॉइज नई यूनिफॉर्म्स में नजर आने लगेंगे।
