ईरान में एक बार फिर महिलाओं के हिजाब पहनने पर सख्ती शुरू हो गई है। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, मॉरैलिटी पुलिस ने हिजाब नहीं पहनने पर एक 16 साल की लड़की की पिटाई की। इसके बाद टीनेजर कोमा में चली गई।
अस्पताल में भर्ती अर्मिता गेरावंड नाम की इस टीनेजर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हादसे से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो ईरान के शोहदा मेट्रो स्टेशन का है। इसमें कुछ लड़कियां अर्मिता को बेहोशी की हालत में ट्रेन से बाहर निकालती हुई दिख रही हैं। ह्यूमन राइट्स ग्रुप हेनगाव का कहना है कि अर्मिता का ये हाल मॉरैलिटी पुलिस ने किया है।
दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि ब्लड प्रेशर कम होने की वजह से लड़की ट्रेन में गिर गई और उसके सिर में गहरी चोट आ गई। ये घटना कब हुई फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।
