भोपाल | उत्तर प्रदेश के अयोध्या धाम में राम मंदिर के दर्शन करने के लिए पहुंचने वालो के लिए भोपाल से दो ट्रेनें हैं। इनमें एक साप्ताहिक और दूसरी सप्ताह में दो दिन चलती है। लेकिन इन ट्रेनों की स्लीपर और एसी श्रेणी में फरवरी अंत तक वेटिंग मिल रही है। वहीं, आरटीओ से भले ही सीधे तौर पर स्पेशल बसों के परमिट न उठे हों, लेकिन सिटीजन पोर्टल के माध्यम से 5 आवेदन हुए हैं।
लेकिन पर्सनल व्हीकल से अयोध्या में रामलला के दर्शन करने वालों में खासा क्रेज है। 28 जनवरी से लेकर फरवरी अंत तक हर दिन 20 पैकेज तो तीन ट्रैवल्स पर बुक हो चुके हैं। इनमें से दो मुख्य ट्रैवल्स कंफर्ट व डायनॅमिक कैरियर पर सबसे ज्यादा हैं। उनके संचालक द्वय शरद मिश्रा व सुशील पाली का कहना है कि लगातार इंक्वायरी भी जारी है।
यशवंतपुर-गोरखपुर साप्ताहिक और सप्ताह में दो दिन तुलसी एक्सप्रेस
- दोनों ट्रेनों में फरवरी अंत तक वेटिंग- गोरखपुर एक्सप्रेस की स्लीपर श्रेणी में 11 से 48 और एसी में 8 से 11 तक तुलसी एक्सप्रेस की स्लीपर श्रेणी में 20 से 63 और एसी में 7 से 12
- ट्रैवल्स पर 28 जनवरी से फरवरी अंत तक- हर दिन 10 से 20 पैकेज यानी गाड़ियां। प्रति गाड़ी 6 सवारियां सफर करेंगी।
- आरटीओ से स्पेशल परमिट अयोध्या के लिए- अब तक डायरेक्ट कोई नहीं। सिटीजन पोर्टल से भी आवेदन नहीं।
