इंदौर एअरपोर्ट काे एक बार फिर से उड़ाने को लेकर धमकी मिली है। इस मामले में एअरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अफसर ने थाने में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। एरोड्रम पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एअरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अफसर करण पुत्र आलोक तिवारी ने एक आवेदन दिया था।
एअरपोर्ट की ओर से बताया गया कि एअरपोर्ट डायरेक्टर की मेल आईडी apdiindore@aai.aero पर गुरुवार सुबह 10.26 मिनट पर BOMB विषय पर मेल आईडी nobody@dizum.com से मेल मिला। जिसमें Patrick द्वारा एअरपोर्ट पर बम प्लेस करने की धमकी दी गई। जिममें किसी संगठन का जिक्र नहीं किया गया। मामले में आवदेन आने के बाद केस दर्ज किया गया है।
