उज्जैन| महाशिवरात्रि पर्व के दोरान उज्जैन में आयोजित हुए शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आए हुए थे क्योकि एक साथ 18 लाख दीप जलाने के लक्ष्य के साथ ही उज्जैन विश्व रिकार्ड बनाने जा रहा था और इस को कवरेज करने के लिए नेशनल मीडिया भी आई हुई थी नवभारत टाइम्स की पत्रकार नैना यादव भी इस कार्यक्रम को कवरेज के लिए दिल्ली से उज्जैन आई थी , लेकिन भीड़ में उनके साथ अभद्रता हो गई यह तक की उनके कपडे भी खींचे गए ,जिसको लेकर उन्होंने खुद एक विडिओ जारी कर अपने साथ हुई अभद्रता पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को कोसा था लेकिन अब खुद नैना यादव अपने बयान पर यू टर्न ले चुकी है और उन्होंने खुद के साथ हुई घटना को भीड़ का कारण बताया |

