Odisa : ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित भरतपुर पुलिस स्टेशन में एक आर्मी ऑफिसर से मारपीट और उनकी मंगेतर से यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पीड़ित आर्मी ऑफिसर के साथ रोड रेज की शिकायत दर्ज करवाने थाने गई थी।
हालांकि, थाने में पुलिसकर्मियों ने उनसे पहले बदसलूकी की। फिर आर्मी ऑफिसर को लॉकअप में बंद कर दिया। पीड़ित ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और हाथ-पैर बांध दिए।
पीड़ित के मुताबिक, एक पुरुष अधिकारी ने उसके अंडरगार्मेंट उतारे। फिर छाती पर लातें मारीं। फिर इंस्पेक्टर-इन-चार्ज पहुंचा। उसने पीड़ित की पैंट नीचे कर दी। फिर अपना प्राइवेट पार्ट दिखाकर अश्लील बातें कीं।
घटना 15 सितंबर की है। पुलिस ने पीड़ित को बदतमीजी के आरोप में गिरफ्तार किया था। 19 सितंबर को हाईकोर्ट से जमानत के बाद उसने ये खुलासा किया। ओडिशा पुलिस ने इंस्पेक्टर इंचार्ज समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
पीड़ित रेस्टोरेंट बंद करके अपने मंगेतर आर्मी ऑफिसर के साथ घर लौट रही थी
पीड़ित ने बताया कि रविवार रात करीब 1 बजे वह अपना रेस्टोरेंट बंद करके आर्मी ऑफिसर के साथ घर लौट रही थी। रास्ते में कुछ युवकों ने उनका रास्ता रोकने की कोशिश की और छेड़छाड़ करने लगे। पुलिस से शिकायत करने और मदद मांगने के लिए वे भरतपुर थाने पहुंचे।
उन्होंने शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की तो वहां सिविल ड्रेस में मौजूद एक महिला पुलिसकर्मी उनसे गाली-गलौज करने लगी। थोड़ी देर एक पेट्रोलिंग गाड़ी से कुछ और पुलिसकर्मी थाने पहुंचे।
पीड़ित ने बताया, ‘फिर पता नहीं क्या हुआ, उन्होंने आर्मी ऑफिसर को लॉकअप में बंद कर दिया। जब मैंने कहा कि वे आर्मी ऑफिसर को हिरासत में नहीं रख सकते, यह गैरकानूनी है, तो दो महिला पुलिसकर्मियों ने मेरे बाल पकड़ लिए जोर-जोर से मारने लगीं।
इंदौर में भी आर्मी अफसर के साथ मारपीट और महिला मित्र के साथ अभद्रता की घटना
मध्य प्रदेश के इंदौर में सेना के 2 ट्रेनी अफसरों और उनकी महिला दोस्त से मारपीट करने, बंधक बनाने और गैंगरेप का मामला सामने आया। घटना 10 सितंबर रात करीब ढाई बजे की है, जब अफसर इंदौर के जामगेट घूमने गए थे। आरोपियों ने अफसरों से 10 लाख रुपए भी मांगे। अफसर की दोस्त को दूर झाड़ियों में ले गए। ओर इनके साथ गलत हरकत को अंजाम दिया , पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया |
