नई दिल्ली | दिल्ली के मुख्यमंत्री पद को छोड़ने के बाद अब अरविन्द केजरीवाल ओ अपना सरकारी बंगला भी खाली करना होगा , अब इस बंगले पर दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी का अधिकार होगा ऐसे में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल आज नए घर में शिफ्ट होंगे। केजरीवाल के लिए मंडी हाउस इलाके में घर फाइनल हो गया है। वे फिरोजशाह रोड पर AAP के राज्यसभा सांसद और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ अशोक मित्तल को आवंटित बंगले में रहेंगे। वे फ्लैग स्टाफ रोड स्थित सीएम आवास खाली करके यहां आएंगे।
केजरीवाल ने 17 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद उन्होंने सरकारी आवास और सभी सरकारी सुविधाएं छोड़ने का एलान किया था। हालांकि, आम आदमी पार्टी (AAP) ने केंद्र सरकार से केजरीवाल को नेशनल पार्टी के प्रमुख के तौर पर आवास मुहैया कराने की मांग की थी, लेकिन सरकार की ओर से इस पर कोई जवाब नहीं आया था।
केजरीवाल अब नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और वहां विधायकों को सरकारी आवास नहीं मिलते हैं। सीएम बनने से पहले वे गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में रहते थे।
