छत्तीसगढ़ ( रायपुर ) रायपुर में कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा है।जिसमे देश भर से कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल होने पहुँच रहे है ,अधिवेशन में गाँधी परिवास सहित राष्ट्रीय नेता के आगमन को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने सुरक्षा के भी माकूल इंतजाम किये है , इस दौरान सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षाकर्मी को हार्ट अटैक आ गया और बेहोश होकर गिर गया। सूचना मिलते ही डाक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और अधिवेशन स्थल में बनाए गए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10.30 बजे के सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात बाउंसर ओंकार साहू को अचानक अटैक आ जाने से उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। और वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। इसके बाद वहां मौजूद दूसरे बाउंसर ने ओंकार साहू को लिटाया और पानी के छींटे मारे।
इसके बाद अधिवेशन स्थल पर बनाए गए अस्पताल में इसकी जानकारी दी गई। अस्पताल के प्रभारी डा राकेश गुप्ता अपनी टीम के साथ तुरंत वहां पहुंचे। उन्होंने ओंकार साहू का प्राथमिक उपचार किया और उसके बाद उसे अस्पताल ले गया। वहां उसकी जांच की गई और इसके बाद उसे वहां से बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है।
