नई दिल्ली || कांग्रेस नेता राहुल राव ने OBC समाज को आवाज बुलंद की है राव ने एक कार्यक्रम के दोरान कहा की पिछड़ा वर्ग में आने वाले समाज को धार्मिक और सांस्कृतिक अधिकारों से वंचित करने का हर प्रयास असंवैधानिक
एक प्रेस बयान जारी करते हुए कड़े शब्दों में उन तत्वों की आलोचना की है जो देश में OBC समाज को भागवत कथा या अन्य धार्मिक आयोजनों से रोकने का प्रयास किया गया है ।
“अगर OBC समाज को भागवत कथा कहने से रोकोगे,
तो गाँव-गाँव में OBC समाज संविधान कथा करेगा।”
यह संदेश केवल एक नारा नहीं, बल्कि भारत के सामाजिक न्याय और संवैधानिक समानता की गूंज है। श्री राव ने स्पष्ट किया कि संविधान सभी नागरिकों को धर्म, अभिव्यक्ति, और सांस्कृतिक आयोजन की पूर्ण स्वतंत्रता देता है, और इसे किसी भी जातीय या सामाजिक पहचान के आधार पर बाधित नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा, “OBC समाज अब जागरूक है, शिक्षित है और संगठित भी है। धार्मिक और सांस्कृतिक जीवन में भागीदारी उसका अधिकार है, कोई दया नहीं। यदि कोई वर्ग इस अधिकार को छीनने का दुस्साहस करेगा, तो संविधान की चेतना गाँव-गाँव में जागेगी और उसे जवाब दिया जाएगा।”
राव ने यह भी अपील की कि धर्म को जाति से न जोड़ा जाए, और हर समुदाय को समान अवसर मिले ताकि सामाजिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता बनी रहे।
अंत में उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमेशा से सामाजिक न्याय, समानता और संवैधानिक मूल्यों के साथ खड़ी रही है और आगे भी OBC समाज के साथ हर मंच पर आवाज़ उठाती रहेगी।
यूपी के इटावा में यादव कथा वाचक को रोका
हालही में एक मामला उत्तर प्रदेश के इटावा का सामने आया है जहा एक OBC वर्ग से आने वाले कथावाचक को भगवत कथा करने से रोका गया और उसके बाल तक मुंडवा दिए गए
सपा नेता अखिलेश यादव ने किया कथावाचक का सम्मान
यूपी के इटावा में कथावाचक की पिटाई का मामला यादव बनाम ब्राह्मण होता जा रहा है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इटावा के SSP से 10 दिन के भीतर कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की है।
अखिलेश यादव ने आज, सोमवार को कथावाचक और उनके साथियों को लखनऊ बुलाया। उन्हें ढोलक और हारमोनियम गिफ्ट की, कथा भी कहलवाई। 51-51 हजार रुपए देने का ऐलान किया। 21-21 हजार रुपए लिफाफे में मौके पर दिए।
अखिलेश ने कहा- प्रभुत्ववादी सीमाएं लांघ गए हैं। ये वर्चस्ववादी लोग सिर तक मुड़वा दे रहे हैं, रातभर पीटते हैं, ढोलक छीन लेते हैं और पैसों की मांग करते हैं। आखिर ये वर्चस्ववादी और प्रभुत्ववादी लोग ताकत कहां से पा रहे हैं? यह सरकार हार्टलेस है, हर असंवैधानिक काम का समर्थन करती है।
इटावा के एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया-
बकेवर प्रकरण को लेकर कुछ लोगों ने मुलाकात की है। उनकी बात सुनी गई है, लेकिन अब तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


