Jan Samvad Express
Breaking News
Uncategorizedअंतरराष्ट्रीयइंदौरइंदौर संभागमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

आर्मी अफसर के साथ मारपीट के सभी आरोपी गिरफ्तार: मास्टर माइंड आरोपी शराब की दुकान पर काम करता है

इंदौर के पास पर्यटन स्थल जामगेट पर फायरिंग रेंज में दो आर्मी अफसरों से लूट, मारपीट और एक महिला मित्र से कथित गैंगरेप केस के सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीन आरोपी गुरुवार को पकड़े जा चुके थे, बाकी 3 आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को मानपुर के जंगल से अपनी गिरफ्त में लिया है। फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है।

इंदौर ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने बताया- आरोपियों की तलाश में 10 थानों की टीमें लगाई गई थीं। शुक्रवार को फरार आरोपी रोहित पिता ज्ञान सिंह गिरवाल निवासी नंदगांव, संदीप पिता दिनेश सिंह वारिया निवासी चैनपुर और सचिन पिता राधेश्याम मकवाना पकड़े गए हैं। इनके पहले गुरुवार को अनिल पिता मदन बारोर, पवन पिता लाल बंसूनिया और रितेश पिता देवेश भाभर को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया जा चुका है।आरोपी रितेश के बारे में बताया जा रहा है कि घटना के वक्त उसी ने कट्‌टे से आर्मी अफसरों को धमकाया था।

आर्मी अफसरों को घेरकर की थी लूटपाट

बताया जा रहा है कि 10 सितंबर को आर्मी के दो ट्रेनी अफसर अपनी दो महिला मित्रों के साथ जामगेट पर फायरिंग रेंज में देर रात रुके थे। ये कार में बैठकर म्यूजिक सुन रहे थे। तभी 6 बदमाशों ने इन्हें घेर लिया। मारपीट कर एक आर्मी अफसर और एक महिला को 10 लाख रुपए लाने के लिए छोड़ दिया। अन्य आर्मी अफसर और उसकी महिला मित्र को बंधक बना लिया। यहां महिला मित्र को अलग झाड़ियों में भी ले गए। यहां उससे गैंगरेप की आशंका जताई गई है।

Related posts

प्रेस कल्ब के आयोजन में कलेक्टर की परीक्षा पास करने वाली संस्कृति सोमानी कै साथ बच्चियों को अतिथि बनाया

jansamvadexpress

जंगलो में पहाड़ पर चढ़ने और पानी में बैठने में माफिर वन वीरो की होगी भर्ती , शासन को भेजा प्रस्ताव

jansamvadexpress

आम आदमी पार्टी ने मनाया कबीर प्रकटोत्सव

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token