उज्जैन की नागदा तहसील के बिरला ग्राम थाना अंतर्गत आने वाले आजाद नगर क्षेत्र में चाकू बाजी की एक घटना सामने आई है और चाक़ू बाजी की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया ‘घटना के पीछे का कारण मामूली जरुर है लेकिन आप भी जानकार हैरान होंगे | दरअसल आरोपी ने अपने पड़ोस में ही रहने वाले एक शख्स पर चाक़ू से हमला इस लिए कर दिया क्योकि आरोपी ने उसे 50 रूपये देकर एक काम करने का कहा था काम था पान की दूकान से गुटखा लाकर देने का ,
आरोपी शराब के नशे में था और उसने जब अपने पड़ोस में रखने वाले शख्स को काम बताया और उसने इंकार कर दिया तो आरोपी को ये नागवार गया और वह घर गया और घर से चाक़ू लेकर आया और हमला कर दिया |
हमले में एक व्यक्ति गंभीर घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए नागदा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही घायल के पुत्र की शिकायत पर नागदा बिरला ग्राम थाना पुलिस ने धर्मेन्द्र नामक युवक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है |चाकू बाजी की इस घटना का एक फुटेज भी सामने आया है जिसमें आरोपी धर्मेन्द्र अपने पडोसी पर हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है |घटना के बाद अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है फ़िलहाल आरोपी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है |
इनका कहना
दो दिन पहले आजाद नगर में ढोल बजाने की बात पर इन लोगो में गाली बलोच हुई थी लेकिन आज गुटखा लाने के लिए धर्मेन्द्र ने शंकर लाल को पैसे दिए और जब शंकर लाल ने गुटखा लाने से मना कर दिया तो धर्मेन्द्र घर से कुछ नुकीली चीज लाया और हमला कर दिया , आरोपी के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया है तलाश जारी है |
योगिता उपाध्याय प्रभारी थाना बिरला ग्राम
