Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsआगर-मालवाउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्य

जिला स्तरीय बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ : एसपी कलेक्टर रहे मोजूद

आगर मालवा, संदीप जैन || कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन में “नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत” एवं युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से 11 जून से 30 जून के मध्य आयोजित होने वाली बेडमिंटन, बास्केटबॉल और शतरंज खेल की प्रतियोगिता का आज जिला स्तरीय शुभारंभ हुआ।


यह प्रतियोगिता महिला व पुरुष वर्ग में अलग-अलग आयु समूह में आयोजित की जा रही है। बैडमिंटन प्रतियोगिता 19 वर्ष से कम आयु समूह के बालकों की आज आयोजित की गई । जिसमें आगर जिले के 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक आगर विनोद कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया। विशेष अतिथि क्रीड़ा अधिकारी शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय आगर अनिल पाटीदार रहे । जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी शक्ति राऊत ने अतिथियों का स्वागत किया व कार्यक्रम की संपूर्ण रूप रेखा अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत की।


एसपी द्वारा अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु कड़ी मेहनत लगन व अनुशासन में रहकर अपना भविष्य उज्जवल बनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी, प्रशिक्षक, निर्णायक विनय जैन , महेश पाटीदार,रेम सिंह चौहान, सोनू पाटीदार, अलीअमजद खान, जितेन्द्र चंदेल ने उपस्थित रहकर अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन जिला खेल प्रशिक्षक पवन उचाड़िया ने किया।

Related posts

प्रतिबन्ध के बावजूद दिल्ली में पटाखे का जले : प्रदुषण को लेकर चिंतित दिल्ली वासी हो रहे बीमारी का शिकार

jansamvadexpress

प्रजापति समाज का 54 वा सामूहिक विवाह संपन्न हुआ

jansamvadexpress

काल भैरव मंदिर के आसपास की दुकानों पर प्रसाद के रूप में बिकने वाले लड्डू की जांच की गई

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token