उज्जैन || घट्टिया कसबे में मोजूद नवोदय विद्यालय में रविवार को पूर्व छात्रों के मिलन समारोह का आयोजन किया गया विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व छात्र शामिल हुए । छात्रों ने वर्तमान में शिक्षा हासिल कर रहे बच्चो को बोर्ड परीक्षाओं, प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के सूत्र दिए। छात्रों को इंटरनेट का उचित प्रयोग की सलाह दी। आवासीय विद्यालय में बच्चों को रहने के फायदे बताएं। विभिन्न छत्रवृति योजनाओं की जानकारी दी। एसडीओ पद पर कार्यरत मैडम हर्षा शास्त्री ने लगनपूर्वक बच्चों को पढ़ने की सलाह दी। समाजसेवी श्री गौरव धाकड़ ने विद्यालय के प्लेग्राउंड, खेलों में सहयोग पर चर्चा की। डॉ. भूपेंद्र, श्री आशीष पाटीदार ने अन्य पाठयक्रम में कार्य कुशलता की सलाह दी। प्राचार्य श्रीमती किरण म्हस्के ने सभी पूर्व छात्रों का धन्यवाद दिया। श्री रविंद्र, श्री जितेंद्र, श्री अर्जुन सहित अनेक पूर्व छात्र उपस्थित रहे।
