दुनिया में कई तरह के लोग है और इनमे आपने आजतक कई फ़ूड लवर्स देखे होंगे. सोशल मीडिया तो ऐसे कई फ़ूड लवर्स से भरा पड़ा है, जो खाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं. कोई नॉर्थ इंडियन पसंद करता है तो किसी को चाइनीज पसंद है. कोई पिज्जा का शौक़ीन है तो कोई मोमोज का. लेकिन आगरा में रहने वाली एक महिला को गोलगप्पों से इतना प्यार था कि वो पति से तलाक बर्दाश्त कर सकती थी लेकिन इन गोलगप्पों से जुदाई नहीं.
मामला आगरा से सामने आया है. यहां एक महिला अपने पति से नाराज होकर पिछले एक महीने से मायके में बैठी हुई थी. महिला का कहना था कि उसका पति उसे गोलगप्पे नहीं खिलाने ले जाता. साथ ही उसके खाए गोलगप्पों का हिसाब-किताब रखता है. इस वजह से उसे अपने पति के साथ नहीं रहना. गोलगप्पों के कारण शादी की बात तलाक तक चली गई. हालांकि, अब इसी गोलगप्पे ने उनकी शादी बचा दी है.
पति पर इस पत्नी ने लगाए ऐसे आरोप
जानकारी के मुताबिक़, एत्मादुद्दौला की रहने वाली महिला की शादी नवंबर 2023 में हुई थी. महिला गोलगप्पों की दीवानी थी. लेकिन उसके पति के पास उसे गोलगप्पे खिलाने ले जाने का समय ही नहीं रहता था. इस कारण दोनों में काफी झगड़ा होता था. एक दिन महिला के पति ने उसे कम गोलगप्पे खाने को कहा. फिर क्या था? पत्नी ने हंगामा करना शुरू कर दिया. महिला का आरोप है कि उसका पति उसके गोलगप्पों का हिसाब रखता है. लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई कि महिला अपने मायके आकर रहने लगी.
पति के सामने रखी शर्त फिर गई वापस
महिला एक महीने से मायके में ही थी. जब पति उसे लेने गया तो महिला ने आने से इंकार कर दिया. इसके बाद घरवालों ने मिलकर मामले का निपटारा किया. महिला एक ही शर्त पर वापस आने को तैयार हुई. अब उसका पति हफ्ते में एक दिन उसे चाट-गोलगप्पे खिलाने ले जाएगा. इसी शर्त पर दोनों के बीच सुलह करवाई गई. अब दोनों ही पक्ष खुश हैं.
