इंदौर || मध्य प्रदेश में कल 30 जनवरी को एमपी बोर्ड द्वारा संचालित करीब 23 हजार प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। बता दें कि सरकार ने पहली से लेकर 8वीं तक मान्यता के नियमों में बदलाव किया है। नए नियमों में FD मान्यता शुल्क एवं रजिस्टर्ड किरायानामा जोड़ा गया है। जिसके बाद एमपी बोर्ड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने प्रदेशभर के स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की है। इसके साथ ही अलग-अलग जगह स्कूल संचालक गांधी प्रतिमा पर जाकर ज्ञापन भी देंगे।
बंद का आह्वान एमपी बोर्ड राज्य स्तरीय प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने किया है। मान्यता के नियम में रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट की शर्त के विरोध में बंद बुलाया गया है।प्रदेशभर में करीब 34 हजार स्कूलों के संचालक गांधी प्रतिमाओं पर जाकर ज्ञापन भी देंगे। इसमें इंदौर के 3 हजार और उज्जैन के 450 स्कूल शामिल हैं।
एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल सोनी ने कहा- सभी संगठनों ने फैसला लिया है कि 30 जनवरी को प्रदेश के सभी एमपी बोर्ड के स्कूल बंद रहेंगे। पहली से आठवीं क्लास तक की मान्यता के नियम में जो रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट की बात की गई है, उस पर दोबारा विचार किया जाए। उसका समाधान निकाला जाए क्योंकि 31 जनवरी को मान्यता की आखिरी तारीख है।
उन्होंने कहा- प्रदेश के सभी जिलों के संगठनों ने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से शिक्षा मंत्री और सीएम तक अपनी बात पहुंचा दी है, लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है।

