रीवा | मध्यप्रदेश के रीवा में आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशी के पक्ष में ताकत दिखाना शुरू कर दी है , तकरीबन 800 मीटर के मेगा रोड शो में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री मान का मेगा रोड शो शहर के कॉलेज चौराहे से शुरू हुआ, जो शहर के मुख्य बाजार शिल्पी प्लॉजा में समाप्त हुआ। इस दौरान भगवंत मान ने रीवा सीट से चुनावी मैदान पर उतरे इंजीनियर दीपक सिंह के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की।
रोड शो के दौरान सभा को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और मीडिया से बात करते हुए मान ने कहा, आम आदमी पार्टी की रीवा में चुनावी सभाएं शुरू हो चुकी हैं। इसके पहले मैं और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रीवा आ चुके हैं। लेकिन आचार संहिता लगने के बाद आज पहला दिन है। प्रदेश की जनता परिवर्तन चाहती है, पिछली बार भी जनता ने परिवर्तन के लिए वोट दिया था, लेकिन परिवर्तन को एक और परिवर्तन में परिवर्तित कर दिया गया। मतलब कांग्रेसियों का ह्रदय परिवर्तन करवाकर उन्हें अपनी तरफ कर लिया तो यह एक तरह से लोकतंत्र की हत्या थी।
ED का इस्तेमाल कर आप नेताओं को भेजा जा रहा जेल
आप नेता संजय सिंह को जेल भेजने की बात पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भारतीय जनता पार्टी का बिना नाम लिए कहा कि इनकी तो फितरत है कि जहां पर जनता साथ नहीं देती, वहां पर ED का स्तेमाल करते हैं। आप नेता संजय सिंह को जेल भेज दिया गया, जिन्होंने स्कूल बनवाए। मनीष सिसौदिया को जेल भेज दिया गया, जिन्होंने अस्पताल बनवाए। सत्येंद्र जैन को जेल भेज दिया, यह लगता है कि आम आदमी पार्टी नेताओं की पार्टी है, लेकिन ऐसा नहीं है, आम आदमी पार्टी लोगों की पार्टी है।
