Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयराजनीतिराष्ट्रीय

लोकसभा में संविधान पर चर्चा का दूसरा दिन : संसद में प्रियका का पहली बार में ही इंदिरा वाला वार

नई दिल्ली || शीतकालीन सत्र के दोरान ( संसद भवन )   लोकसभा में संविधान पर चर्चा चल रही है और  शनिवार को दूसरा दिन है।  देश के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण होना है और वह संविधान सहित अन्य मुद्दों पर हुई  चर्चा का जवाब देंगे। पहले दिन चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी । उन्होंने 1 घंटे 10 मिनट तक अपनी बात रखी। उनके बाद विपक्ष की ओर से पहली बार संसद बन गई पहुंची वायनाड सांसद  प्रियंका गांधी ने 31 मिनट में उनके हर एक बयान का जवाब दिया।

प्रियंका ने कहा- देश के रक्षा मंत्री संविधान निर्माताओं में पंडित जवाहर लाल  नेहरू जी का नाम नहीं लेते है । जहां जरूरत होती है, वहां पर जरूर लेते हैं। पहले क्या हुआ, उसे अब बताने का क्या मतलब है। अभी सरकार आपकी है, आपने क्या किया, जनता को ये बताइए। उन्होंने कहा कि आज के राजा भेष बदलते है  पर जनता के बीच नहीं जाते हैं।

प्रियंका की यह लोकसभा में बतौर सांसद पहली स्पीच थी। इनके अलावा अखिलेश यादव (सपा), महुआ मोइत्रा (TMC), टीआर बालू (DMK), शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत समेत अन्य सांसदों ने विपक्ष की ओर से चर्चा में भाग लिया।

वहीं, NDA की ओर से जगदंबिका पाल (भाजपा), अभिजीत गंगोपाध्याय (भाजपा), राजीव रंजन सिंह (JDU), शांभवी चौधरी (LJP-R) समेत कई अन्य सांसदों ने अपने विचार रखे। चर्चा दोपहर 12 बजे शुरू हुई और रात 8 बजे तक चली।

उधर 16 दिसंबर को लोकसभा में कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल वन नेशन-वन इलेक्शन से जुड़ा बिल पेश करेंगे। अंत में प्रधानमत्री जवाब देंगे |

Related posts

राजस्थान उपचुनावः खींवसर में सबसे ज्यादा वोटिंग, नरेश मीणा के थप्पड़ से गरमाया माहौल, अब रिजल्ट का इंतजार

jansamvadexpress

श्री नगर की झेलम नदी में नाव पलती , 04 यात्री की मौत

jansamvadexpress

आचार सहिंता में सघन चेकिंग में जाँच टीम को मिली अब तक एक करोड़ से अधिक की शराब नगरी और ज्वेलरी

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token