नागदा जंक्शन। वरिष्ठ नागरिक एवं पेंशनर्स महासंघ द्वारा पिछले दो वर्षों से हायर पेंशन को लेकर लगातार कार्यवाही कर प्रयासरत है। कोर्ट के आदेश होने के बावजूद उज्जैन संभाग पीएफ ऑफिस द्वारा हायर पेंशन का लाभ पेंशनरों को नहीं दिया जा रहा था। भारतीय मजदूर संघ से संबंधित वरिष्ठ नागरिक एवं पेंशनर्स महासंघ के संरक्षक सुल्तान सिंह शेखावत व संघ द्वारा विगत माह उज्जैन पीएफ ऑफिस पर एक दिवसीय धरना आंदोलन किया गया व चेतावनी दी गई थी जिसके बाद पीएफ कमिश्नर उज्जैन द्वारा इस विषय को गंभीरता से लेकर कार्य किया जिसके तहत दिनांक 13 फरवरी 2025 को पीएफ ऑफिस उज्जैन द्वारा ईपीएफओ 95 संबंधित 2930 पेंशनरों के हायर पेंशन हेतु डिमांड नोटिस जारी हुए हैं, उसमें से 218 पेंशनरों के आवेदन पत्र एंपलॉयर लेवल पर कमी के कारण रुके हैं बाकी शेष सभी पेंशनर जिन्होंने हायर पेंशन के लिए अप्लाई किया है, उनके भी डिमांड नोट शीघ्र ही जारी हो, इसके प्रयास किया जा रहे हैं, शीघ्र ही उनके डिमांड नोट भी जारी हो जाएंगे। प्रत्येक पेंशनर को हायर पेंशन का लाभ मिले इसको लेकर लगातार प्रयास जारी है।
