Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयइंदौरइंदौर संभागमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

सोनम ही बेवफा है : मेघालय DGP ने कहा सोनम ने करवाई पति की हत्या , UP गाजीपुर में मिली सोनम

गाजीपुर || मध्यप्रदेश से लेकर मेघालय तक इंदौर के कपल्स के लापता होने और फिर पति की लाश मिलने के बाद पत्नी के ना मिलने का सनसनी खेज मामला फिछले दो सप्ताह से चल रहा था , मामला इतना हाई प्रोफाइल हो गाया था की देश की नेशनल मीडिया की भी सुर्खिया सोनम केस बन चूका था |

अब  इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शिलॉन्ग में हत्या के बाद लापता उनकी पत्नी सोनम 17 दिन बाद यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिलीं। इसके बाद मेघालय डीजीपी आई नोंगरांग ने दावा किया कि पत्नी (सोनम) ने ही पेशेवर हत्यारों को सुपारी देकर मर्डर कराया।

इससे पहले मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने X पोस्ट में जानकारी दी कि वारदात में शामिल 3 हमलावरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। हमलावर मध्यप्रदेश के ही रहने वाले हैं। फिलहाल एक अन्य हमलावर की तलाश जारी है। संगमा ने लिखा राजा हत्याकांड में 7 दिनों के भीतर #मेघालयपुलिस को बड़ी सफलता मिली है…मध्य प्रदेश के रहने वाले 3 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है और 1 अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है…बहुत बढ़िया

इधर, सोनम के पिता ने इस बात को मानने से साफ इनकार कर दिया है कि उनकी बेटी ने अपने पति की हत्या कराई होगी। उनका कहना है कि मेरी बेटी बेगुनाह है। मेघालय पुलिस ने उसे फंसाने के लिए झूठी कहानी गढ़ी है।

ढाबा मालिक बोला- मेरे फोन से फैमिली को कॉल किया, रो रही थी सोनम

गाजीपुर के जिस ढाबे पर रविवार देर रात 1 बजे सोनम पहुंची, उसके मालिक साहिल यादव ने बताया, ‘सोनम बदहवास हालात में मेरे पास आई। वह रो रही थी। उसने मुझसे मोबाइल मांगा और कहा मुझे अपनी फैमिली से बात करनी है। फोन पर वह रोने लगी। ​​​​​ढाबे पर मौजूद एक परिवार की महिला ने उसे ढांढस बंधाया। समझाया। इतनी देर में सोनम के भाई का मेरे मोबाइल पर कॉल आया। उन्होंने मुझे पुलिस को फोन करने के लिए कहा।’ ​

Related posts

आखिर क्यों कम होता जा रहा सेना का सम्मान:इंदौर के बाद अब ओड़िसा में सेना अफसर और उनकी महिला साथी मारपीट का शिकार

jansamvadexpress

“द साबरमती रिपोर्ट” के प्रमोशन में व्यस्त एक्टर विक्रांत मैसी को मिल रही धमकी

jansamvadexpress

मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में मतगणना के पहले ही खुला स्ट्रांग रूम बैलेट पेपर से छेड़छाड़ , नोडल अधिकारी सस्पेंड ,कांग्रेस ने की मामले में निर्वाचन आयोग को शिकायत

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token