कानड़। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को नगर के अटल गार्डन मे सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम नगर परिषद के द्वारा किया गया। योग दिवस कार्यक्रम में नप अध्यक्ष प्रतिनिधि बाबूलाल बीजापारी, नप सीएमओ शिव सिंह चौहान , संकुल प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ठाकुर , प्रेस क्लब अध्यक्ष दारा सिंह आर्य, नप पार्षद विजयलक्ष्मी माली ओर समस्थ विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाए कार्यक्रम मे मौजूद थे।
प्रातः 6:30 बजे से 6:40 तक मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के उद्बोधन का सीधा प्रसारण हुआ। वही 6:40 से 7 तक विशाखापट्टनम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन का सीधा प्रसारण सुना गया।प्रातः7 बजे से 7:45 बजे तक सामान्य योग प्रोटोकॉल का योगाभ्यास सभी ने मिल कर किया।

