उज्जैन | रविवार को आंधी तूफ़ान के चलते महाकाल मंदिर के पास बने श्री महाकाल लोक में मूर्तियों के उड़ने की घटना सामने आई थी , श्री महाकाल लोक में सप्त ऋषि की सात प्रतिमाए यह सात ,माह पहले ही लगाई गई थी लेकिन पहली ही बारिश में यह हवा के झोके से उड़ गई , कांग्रेस ने पुरे मामले में प्रशासन और शासन पर भ्रष्ट्राचार करने और गुणवत्ता हिन् काम करने का आरोप लगाया है , सोशल मिडिया पर महाकाल लोक में आई आंधी तूफ़ान की घटना का भी विडिओ वायरल हो रहा है , कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सर्वदलीय विधायको की जाँच टीम बनाने की मांग की थी |
वही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस नेताओ का एक दल बनाया है जो प्रशासन की लापरवाही और भ्रष्ट्राचार की पोल खोलने आज उज्जैन आ रहा है |
दल में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा , उज्जैन प्रभारी शोभा ओझा , के के मिश्रा और उज्जैन के सभी कांग्रेस विधायक शामिल है |
