आश्रम में पंडिताई की पढ़ाई करने आए बच्चो के साथ होता रहा यौन शौषण,आश्रम के आचार्य बच्चो को बना रहे थे हवस का शिकार
उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन को शर्मसार करने वाली एक घिनौनी करतूत सामने आई है, उज्जैन के बड़नगर रोड़ स्थित दांडी आश्रम में पंडिताई की शिक्षा हासिल करने आए दो बच्चो ने आश्रम के आचार्य पर यौन शौषण का आरोप लगाया है।
मामले में बच्चो की शिकायत पर महाकाल थाना पुलिस ने आश्रम के दो आचार्य पर देर रात प्रकरण दर्ज कर लिया है।
वही एक आचार्य को गिरफ्तार भी कर लिया गया वही दूसरे की तलाश की जा रही है।
महाकाल थाना पुलिस के अनुसार दो बच्चो की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है पहला प्रकरण राजगढ़ के छात्र की शिकायत पर हुआ जबकि दूसरा मंदसौर के छात्र की शिकायत पर ।
आश्रम के आचार्य अजय और राहुल को पुलिस ने यौन शौषण और अनैतिक कृत्य की विभिन्न धाराओं में मंपनदर्ज किया ।
उक्त मामले में पुलिस ने आचार्य राहुल को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी आचार्य अजय फिलहाल फरार है।
उक्त मामले में आश्रम के बच्चो के चौकाने वाला खुलासा किया है बच्चो से मिली जानकारी के अनुसार आश्रम के आचार्य द्वारा 20 से ज्यादा बच्चो को अपनी हवस का शिकार बनाया गया है।
