Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीय

इंडिगो एयर लाइन्स के इंजन में खराबी : आपातकाल लेंडिंग करवाई गई

नई दिल्ली || जयपुर से देहरादून जा रहे इंडिगो एयरलाइंस के 70 से ज्यादा यात्रियों की सांसें करीब 40 मिनट हवा में अटकी रहीं। 18 हजार फीट की ऊंचाई पर विमान (6E-7468) का इंजन फेल हो गया। इसके बाद एयर ट्रैफिक सर्विस से संपर्क कर पायलट ने विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई। जहां से यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से देहरादून भेजा गया।

सूत्रों ने पुष्टि की है कि इंजन में खराबी के कारण विमान का मार्ग बदला गया, जिसके कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। जयपुर से यात्रियों को लेकर आ रहा एयरबस A320 कथित तौर पर उत्तर भारत के ऊपर उड़ान भरते समय तकनीकी खराबी का सामना कर रहा था।

सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार, फ्लाइट क्रू ने विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर डायवर्ट करने का फैसला किया। इंडिगो ने डायवर्जन की पुष्टि करते हुए एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि आवश्यक रखरखाव के बाद विमान फिर से चालू हो जाएगा। लैंडिंग के बाद, प्रभावित यात्रियों को जलपान परोसा गया और उन्हें देहरादून जाने वाली वैकल्पिक उड़ान में बिठाया गया, इंडिगो ने कहा।

Related posts

अंचल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान ,लाड़ली बहना योजना के प्रमाण- पत्रों का भी वितरण

jansamvadexpress

अगर आपकी बाइक चोरी हुई है तो आए और पहचान कर ले जाए : उज्जैन पुलिस ने चोरी गई 162 बाइक जप्त की

jansamvadexpress

सांसारिक जीवन को त्यागकर संयमी चलेंगी धर्माराधना की राह पर , 18 मार्च को नलखेड़ा नगर की बेटी संयमी तिलगोता लेंगी दीक्षा

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token