इंदौर नगर निगम में हुए करोड़ो के फर्जी बिल घोटाले के खिलाफ कांग्रेस ने मंगलवार को इंदौर में जंगी प्रदर्शन किया। धरने के बाद कांग्रेसियों ने निगम मुख्यालय में घुसने की कोशिश की। नेताओं और कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन चलाई। इसमें कुछ कार्यकर्ता और मीडियाकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस बल के साथ कांग्रेसियों की भिड़ंत करीब 10 मिनट तक चलती रही। उसके बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, प्रदेश सहप्रभारी एवं सांसद कुलदीप इंदौरा ने प्रदर्शन स्थल पर ही एडीएम रोशन रॉय को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि नगर निगम में 2 हजार से ज्यादा का घोटाला हुआ है। अगर सही तरीके से जांच हो तो भारतीय जनता पार्टी की मिट्टी का बीजेपी कार्यालय नहीं हो सकता । ये जेल के सलाखों के अंदर हो सकते है। सारे भ्रष्ट एक साथ है। पटवारी ने इंदौर वासियों से आग्रह करते हुए कहा कि आप लोग घर से बाहर निकलो, मैं आप सबसे प्रार्थना करता हूं खुले मन से विचार करो, इवेंट करके कैलाश विजयवर्गीय ने अमित शाह को बुलाकर चार लाख पौधे को 11 लाख बताकर रिकॉर्ड बनाकर अपनी वाहवाही लेना चाहते हैं। ये मोहन यादव की जड़ो को खोखला करना चाहते है। बीजेपी के अंदर ऑपरेशन लोट्स चलाना चाहते है। इसलिए भ्रष्टाचार कर पैसा उगाना चाहते है।
