इंदौर | मध्यप्रदेश के इंदौर में स्टूडेंट्स ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के दफ्तर का घेराव कर दिया। करीब 500 से ज्यादा स्टूडेंट्स PSC के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए।
सोमवार दोपहर करीब 2 बजे से शुरू हुआ प्रदर्शन देर रात तक जारी रहा। सैकड़ों स्टूडेंट्स यहां पर डटे रहे। इनकी मांग है कि हर बार की तरह मेंस की तैयारी के लिए ज्यादा समय दिया जाए।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ये हमारी आर-पार की लड़ाई है। सुनवाई नहीं हुई तो भूख हड़ताल पर बैठेंगे। PSC पर मनमानी और तानाशाही के आरोप भी लगाए हैं।
मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस अधिकारियों ने स्टूडेंट्स को प्रदर्शन खत्म करने के लिए समझाइश भी दी, लेकिन वे नहीं माने।
