Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsइंदौरइंदौर संभागमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीयस्वास्थ्य और फिटनेस

इंदौर में डेंगू ने पैर पसारे , पिछले साल की तुलना में इस बार दुगुना मरीज मिले

बारिश का मौसम खत्म होकर डेढ़ माह से ज्यादा हो चुका है, लेकिन डेंगू के नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। इस साल अभी तक 430 मरीज ट्रेस हो चुके हैं, जो पिछले साल की तुलना में करीब दोगुना हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला बारिश से शुरू होता है, लेकिन अगर पैटर्न में बदलाव हो तो संख्या कम-ज्यादा होती है।

इस बार नवम्बर के 22 दिनों में 48 मरीज मिल चुके हैं। 22 नवम्बर को 4 नए मरीज मिले हैं। इस तरह अभी तक 430 मरीज मिले हैं। इसके पूर्व 2022 में 242 मरीज मिले थे। पिछले पांच सालों में 2021 में डेंगू के सबसे ज्यादा 1201 मरीज मिले थे। इस बार सितम्बर के आखिरी हफ्ते में बारिश का दौर खत्म हो गया, लेकिन मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। अभी एक्टिव केस 4 हैं, जिनमें से दो पुरुष व दो महिलाएं हैं। सभी का घर पर ही इलाज चल रहा है।

इस साल अक्टूबर में सबसे ज्यादा 159 डेंगू के मरीज मिले, जबकि सितम्बर में 136 मिले और अब 22 दिनों में 48 मिले हैं। ऐसा नहीं है कि हर रोज डेंगू के मरीज मिले। बीच-बीच में दो-चार दिनों का गैप भी रहा, तो कभी 5 कभी 2 तो कभी 6, 7, 9, 11 व 12 मरीज भी मिले। इस तरह सितम्बर में औसतन हर रोज 4 तो अक्टूबर में 5 मरीज मिले। नवम्बर में औसतन हर रोज 2 मरीज ट्रेस हो रहे हैं। इसके अलावा प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने वालों की संख्या अलग है।

Related posts

पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट से इमरान खान को राहत , परिवार से मिलने की इजाजत के साथ रिहा करने के आदेश

jansamvadexpress

कर्नाटक के फार्मूले पर काम कर रही कांग्रेस , मध्यप्रदेश में 50 प्रतिशत कमीशन की सरकार का दिया स्लोगन , घोटालो का पोस्टर किया जारी

jansamvadexpress

जब वाहन मालिक नहीं पहुंचा तो थाने में जमा करा दिया

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token