Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीयस्वास्थ्य और फिटनेस

उज्जैन- खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के द्वारा की गई मेडिकल दुकानों की जांच

उज्जैन || कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के निर्देश अनुसार व डॉ. अशोक कुमार पटेल उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन के मार्गदर्शन में औषधि निरीक्षक के द्वारा अवमानक औषधि कोल्ड्रिफ सायरप के क्रय-विक्रय की उज्जैन जिले में सतत् निगरानी-जांच की जा रही है।  जिसमें कोल्ड्रिफ कफ सायरप का उज्जैन जिले में क्रय-विक्रय नहीं होना पाया गया है। इसके अलावा Relife Syrup, B.No. LS1.25160, Mfd M/s Shape Pharma Pvt. Ltd., Plot No. 04, Sundar Nagar, Rajkot Highways Rd, Shekhpur, -363510, Gujarat एवं Respifresh TR Syrup. B.No. R01GL.2523, Mfd Rednex Pharmaceuticals Pvt. Ltd. Survey No. 586, 231, Nr. SKF Bearing Bavla Bagodara, NH.8A, Kerala Tal. Bavla, Ditrict Ahmedabad 383220 को भी अवमानक घोषित किया गया है।  जिसमें कोल्ड्रिफ सिरप एवं रिलिफ सिरप का उज्जैन जिले में कोई क्रय-विक्रय नहीं किया गया है। Respifresh TR Syrup, B.No. R01GL.2523 की 39 बोतलें मेसर्स सनराईस फार्मा द्वारा आर्डर की गई थी।    उक्त दवा की अवमानक की सूचना प्राप्त होते ही समस्त 39 बोतल विक्रेताओं के द्वारा कंपनी को नियमानुसार वापस की जा चुकी थीं।

अतः उज्जैन जिले में तीनों अवमानक दवाओं में से किसी भी दवा का क्रय-विक्रय किसी भी मरीज को नहीं किया गया है।  भारत सरकार द्वारा उक्त एफडीसी दवा के 04 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में उपयोग न करने के संबंध में व्यापक रूप से सभी मेडिकल स्टोरों पर पेम्पलेट चिपकाकर जागरूक किया जा रहा है। साथ ही मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण एवं नमूना कार्यवाही भी की जा रही है।  कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के निर्देशों के पालन में मेसर्स सुनील मेडिकल स्टोर, मुसद्दी पुरा एवं शंकर मेडिकल स्टोर, छत्रीचौक से तीन कफ सिरप के नमूनें लिये जाकर जांच हेतु औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गये हैं।  इसके अलावा शहर के कुछ मेडिकल स्टोरों के उक्त अवमानक दवा के स्टॉक के संबंध में निरीक्षण किये गये, जिसमें किसी के पास भी उक्त तीनों दवाओं का स्टॉक निरंक है। इनमें रॉयल मेडिकल स्टोर, कंठाल चौराहा, शंकर मेडिकल, छत्रीचोक, श्रीराम मेडिकल, छत्रीचौक, दास मेडिकल स्टोर, पटनी बाजार, सुनील मेडिकल स्टोर, मुस्दीपुरा, न्यू नेशलन मेडिकल केडी गेट, उज्जैन केमिस्ट, कमरी मार्ग, माहेश्वरी मेडिकल, महाकाल घाटी,जैन मेडिकल स्टोर, महाकाल घाटी,  मर्फी मेडिकोज, पाकीजा के सामने,मोहन मेडिकल स्टोर, पाकीजा के सामने,खण्डेलवाल मेडिकल स्टोर, इंदिरा गांधी चौराहा, आरोग्यम मेडिकल, इंदिरा गांधी चौराहा,बालाजी मेडिकल, फ्रीगंज,न्यू पाटीदार मेडिकल स्टोर, फ्रीगंज,केश केमिस्ट, फ्रीगंज,पाटीदार मेडिसिन पैलेस, फ्रीगंज, सोमश्री मेडिकल स्टोर शहीद पार्क,  मानस मेडिकल, फ्रीगंज,सरोज फार्मेसी, फ्रीगंज, श्री शिवशक्ति मेडिकोज, फ्रीगंज, और सिद्धश्री मेडिकल फ्रीगंज का निरिक्षण किया गया।

 

Related posts

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पहुंचे महाकाल मंदिर , बाबा महाकाल के किये दर्शन भस्म आरती में होंगे शामिल

jansamvadexpress

पीएम मत्स्य सम्प्रदा योजना के कार्यक्रम एमपी मत्स्य बोर्ड के अध्यक्ष ने किया हंगामा

jansamvadexpress

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल मुर्शिदाबाद और मालदा के लिए रवाना

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token