Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्य

उज्जैन विकास प्राधिकरण के तात्कालीन CEO सुजान सिंह रावत पर लोकायुक्त ने दर्ज किया मामला

उज्जैन | मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में  उUDA  के तत्कालीन  CEO सोजान सिंह रावत और उनके ससुर समेत 9 अधिकारी कर्मचारी  पर लोकायुक्त में case दर्ज किया गया। मामला 2021 में लगे आवास मेले के दौरान पद के दुरुपयोग एवं बेनामी संपत्ति खरीदवाने के मामले में शिकायत की गई थी।

उज्जैन विकास प्राधिकरण में कर्मचारी कोटे की आड़ में भूखंड आवंटन गड़बड़ी को लेकर लोकायुक्त पुलिस में शिकायत की गई थी। सोजान सिंह फिलहाल नर्मदापुरम में सीईओ के पद पर पदस्थ हैं। उनके ससुर महावीर सिंह समेत प्राधिकरण के 9 अधिकारी एवं कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज की है। शिकायतकर्ता राहुल कटारिया ने बताया कि साल 2021 में लगे आवास मेले के दौरान बीपीएल कार्ड धारक और विकास प्राधिकरण का दैनिक वेतन भोगी मनीष यादव के नाम से त्रिवेणी विहार में HIG केटिगरी का करीब एक करोड़ से अधिक की कीमत का प्लॉट 25 लाख में दे दिया था।

खास बात है कि 25 लाख का भुगतान प्राधिकरण के सीईओ रावत के ससुर महावीर सिंह के खाते से हुआ था। इसे लेकर की गई शिकायत में लोकायुक्त ने विकास प्राधिकरण के तत्कालीन CEO सोजान सिंह रावत समेत प्राधिकरण के अधीक्षण यंत्री विनोद सिंघई, कार्यपालन यंत्री केसी पाटीदार, नितिन यादव मुकेश सोलंकी, ऑडिटर सौरभ कुमार दोहरे, सम्पदा अधिकारी जयदीप शर्मा, महावीर सिंह यादव के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

Related posts

नांदेड के मेडिकल कालेज में 70 घंटे में 30 से अधिक की मौत , मेडिकल कालेज के डीन पर मौत का मामला दर्ज

jansamvadexpress

MP के 20 शहरों में भारी बारिश: राजस्थान में 167mm बरसात, सामान्य से 137% ज्यादा; हिमाचल में अब तक 69 की मौत

jansamvadexpress

देश के 22 राज्यों में बारिश का यलो अलर्ट : मध्यप्रदेश ,पंजाब ,बिहार और झारखण्ड सहित 22 राज्यों में तेज बारिश के आसार

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token