भोपाल | कर्नाटक में कमीशन वाली सरकार पर पराजित कर जीत हासिल करने वाली कांग्रेस पार्टी ने अब मध्यप्रदेश में भी 18 साल की भाजपा सरकार को 50 प्रतिशत कमीशन की सरकार का तंज कसना शुरू कर दिया है | कांग्रेस के आला नेताओ ने एक पोस्ट भी अपने सोशल मिडिया पेज पर वायरल की थी जिसके बाद भाजपा बोखला गई और प्रदेश भर में कांग्रेस के बड़े नेताओ के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवा दिए |
प्रकरण दर्ज होना भी लाजमी थे क्योकि सरकार जो इनकी है भाजपा के विधायक मंत्री और शहर जिले के नेताओ ने कांग्रेस की राष्ट्रिय महामंत्री प्रियंका वाड्रा गाँधी पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ , राज्यसभा सांसद जयराम रमेश सहित अन्य नेताओ के खिलाफ मामले दर्ज करवाए है |
वही इन सब के बिच एक बार फिर लोक गीत की गायिका नेहा सिंह राठोर ने मध्यप्रदेश की राजनीति में अपनी सुरीली तीखी और मसाले दार शब्दों से भरा एक लोकगीत जारी कर दिया है , जिसे एमपी में काबा 2 कहा जा रहा है क्योकि आपको पता है इससे पहले एमपी में काबा का पहला गीत नेता सिंह ने जारी किया था और उनपर मुक़दमे भी दर्ज हो गए थे वही पुतले भी जले थे |
लेकिन मध्यप्रदेश की गरमा गर्म राजनितिक समीकरणों के बिच नेहा सिंह ने 50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार पर एक और एमपी में काबा सूना दिया |
