Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयराजनीतिराष्ट्रीय

एयरपोर्ट पर इस खूब सुरत ब्यूटी को देख खुद को विडिओ बनाने से रोक नहीं पाए लोग: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Virual Video :- सोशल मीडिया पर वैसे तो आपको बहुत से स्टंट विडिओ देखने को मिलते होंगे ,  जिन्हें देखकर हैरानी होती है. इनमें से किसी वीडियो में कोई अपना रोमांचक स्टंट परफॉर्म करता है, तो कोई दांतों से ट्रैक्टर खींचता है. कोई अपने जबरदस्त डांसिंग मूव्स से लोगों को झुमाता है, जिसे एक पल के लिए देखते ही आपकी नजर अपने मोबाइल पर रुक जाती है , लेकिन  आज हम आपको जो वीडियो दिखलाने जा रहे हैं, उसमें ऐसा कुछ भी नहीं है. लेकिन वो वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. दरअसल, इस वीडियो में एक सुंदर लड़की क्रीम कलर के कपड़ों में एयरपोर्ट पर टहलती नजर आ रही है. नैन नक्श, लंबाई, गोरापन सबकुछ परफेक्ट है. कोई इसे मिल्की ब्यूटी कह रहा है तो कोई जानना चाहता है कि ऐसी सुंदर लड़कियां कहां से आती हैं.

हालांकि, ये लड़की किस देश की है, इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह चीन या ताइवान की है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि क्रीम कलर के कपड़ों में एक लड़की नजर आ रही है, जो अपने हाथों में ट्रॉली बैग ली हुई है. वो एयरपोर्ट पर मौजूद है और कहीं जाने की तैयारी में है. कानों में बड़े-बड़े ईयररिंग्स हैं, लेकिन चेहरे पर कुछ भी नहीं है. बिल्कुल सादे अंदाज में भी वो बेहद खूबसूरत दिख रही है. साथ ही एक पल के लिए वो रुकती है और कुछ बोलते हुए कैमरे पर देखती है. शायद वो अपने फ्लाइट के बारे में कुछ कह रही है. लेकिन कमेंट पढ़कर साफ पता चलता है कि इस लड़की की खूबसूरती देख लोग बेकाबू हो गए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by LoveWithAsians (@lovewithasians)

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को लव द एशियंस (@lovewithasians) नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे 2 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. लेकिन इस लड़की का नाम क्या है, यह कहां की रहने वाली है, इसकी जानकारी कहीं नहीं दी गई है. वैसे आपको बता दें कि इस वीडियो को अब तक 54 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. इतना ही नहीं, लगभग 1 लाख यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है, तो हजारों लोगों ने शेयर किया है. इस वीडियो 1 हजार के आसपास कमेंट्स भी आए हैं. कोई इस लड़की को कोरियन ब्यूटी कह रहा है, तो चीन या ताइवान का बतला रहा है.

वीडियो पर कमेंट करते हुए नागुला अरुण नाम के शख्स ने लिखा है कि टॉप टू बॉटम यानी ऊपर से नीचे तक आप बेहद सुंदर हैं. आपसे प्यार है. तो गजेंद्र शेखावत ने लिखा है कि ये तो रियल लाइफ की बेबी डॉल है. सनी जैन ने कमेंट किया है कि आपकी स्माइल बहुत खूबसूरत है और आप तो सुंदरता की मूरत हैं. वहीं, एक विदेशी यूजर टाई अन ने लिखा है कि सुंदर लड़की, मैं आपके लिए नियमित मासिक धर्म चक्र, सामान्य रक्त परिसंचरण और बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं. एक अन्य यूजर श्रीनिवास ने लिखा है कि वाह, यह सुंदर, छरहरी और प्यारी हसीना कौन है?

Related posts

मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश के कई इलाको में सुबह बारिश राजस्थान में गिरे ओले

jansamvadexpress

15 अप्रेल तक की न्यायिक हिरासत में गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल

jansamvadexpress

बच्चो से मोबाइल की लत छुडवाने के लिए टीचर ने बनाया ऐसा प्लान

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token