कानपुर | एक बार फिर रेल मंत्रालय सवालो के घेरे में है , देश में हर माह एक रेल हादसा हो रहा है विगत एक साल में दर्जन भर रेल हादसे हो चुके है , अब फिर उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार देर रात साबरमती एक्सप्रेस (19168) पटरी से उतर गई। 25 डिब्बे डिरेल हुए हैं। ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। कुछ यात्री घायल हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसा देर रात 2.35 बजे कानपुर शहर से 11 किमी दूर भीमसेन और गोविंदपुरी स्टेशन के बीच हुआ।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- ट्रेन का इंजन पटरी पर रखी किसी भारी चीज से टकराया। इंजन पर टकराने के निशान हैं। सबूत सुरक्षित रखे गए हैं। IB और यूपी पुलिस जांच कर रही है। नॉर्दन सेंट्रल रेलवे के GM उपेंद्र चंद्र जोशी ने कहा- यह तय है कि हादसा इंजन के किसी चीज से टकराने की वजह से हुआ है। मौके पर कोई चीज नहीं मिली है।
#WATCH | Sabarmati Express train derailment | Kanpur, Uttar Pradesh: North Central Railway GM Upendra Chandra Joshi says, “…The driver of the Sabarmati Express train informed us that the train was hit by an external object. That is a matter of investigation…Passengers have… pic.twitter.com/DAKe7Huv0q
— ANI (@ANI) August 17, 2024
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन की स्पीड 70 से 80 के बीच थी। एक पहिया उतरते ही प्रेशर कम हुआ। ड्राइवर ने वक्त रहते इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। जिस वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया।
DGP प्रशांत किशोर ने कहा- सभी पहलुओं पर जांच हो रही है। मौके पर फोरेंसिक टीम जांच-पड़ताल कर रही है।

