उज्जैन | इंदौर निवासी 17 वर्षीय युवती ने उज्जैन के कार्तिक चोक स्थित होटल मणिभद्र की छत से छलांग लगा दी , गंभीर हालत में युवती को उज्जैन के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया जहा से उसे उपचार के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया |
खाराकुआ थाना पुलिस मामले की जाँच कर रही है बताया जा रहा है की युवती इंदौर की रहने वाली है और घर निकल कर उज्जैन आ गई , बस में सफर के दोरान युवती के संपर्क में चार युवक आए जिनके द्वारा युवती के परिजन से संपर्क कर उन्हें जानकारी दी गई | परिजन उज्जैन आते इसके पहले ही युवती ने होटल की छत से छलांग लगा दी | फिलहाल सभी युवको को पुलिस ने पूछताछ के लिए बैठा रखा है जिनसे जानकरी जुटाई जा रही है |
फ़िलहाल युवती को उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है युवती के संपर्क में जो युवक आए थे उनसे पूछताछ की जा रही है
प्रदीप शर्मा पुलिस अधीक्षक

