नागदा जंक्शन। चंद्रवंशी बागरी समाज, भीम आर्मी, बहुजन समाज ने संयुक्त रुप से बुधवार को शहीद किशनलाल बागरी को याद किया। चंद्रवंशी समाज के बंटू बोडना ने बताया कि ज्ञापन देने के लिए राजा जन्मेजय स्मारक से रैली के रुप में एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां तहसीलदार मुकेश सोनी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में खाचरौद तहसील के डोडिया,बिरियाखेड़ी आदि गांव में समाज के गरीब परिवारों के मकान तोड़े गए। जिससे समाजजनों में आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन सौंपने के दौरान अंबाराम परमार, सरदारसिंह बोडाना, राकेश बोडाना, मुकेश सोलंकी, विनोद परमार, मनोहर परमार, मनोहर बोडाना आदि मौजूद रहे। ज्ञापन का वाचन शंभूसिंह सोलंकी ने किया व आभार संतोष किशनलाल ने माना।
