Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsराष्ट्रीय

छह दिनों के लद्दाख दौरे पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा 2024 में हम बीजेपी को हराएंगे

दिल्ली | छह दिनों के लद्दाख दोरे पर निकले कांग्रेस नेता रहूल्ग गाँधी ने गुरुवार को कारगिल पहुँच कर वह के लोगो से मुलाकात की |

पाँच अगस्त 2019 को मोदी सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किया था, उसके बाद लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बना दिया गया था. कारगिल इसी का हिस्सा है.

कारगिल 1999 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुई जंग का मैदान बना था. इस जंग में पाकिस्तान को पीछे हटना पड़ा था.

राहुल गांधी बाइक से कारगिल पहुंचे थे. वहाँ उनका स्वागत यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया. इस दौरान उन्होंने युवाओं की एक सभा को भी संबोधित किया

कांग्रेस की सिमट रही ज़मीन के बारे में एक सवाल के उत्तर में राहुल गांधी बोले कि उनकी पार्टी नहीं बल्कि बीजेपी की जगह धीरे-धीरे कम हो रही है.

उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी केवल एक राजनीतिक पार्टी नहीं है बल्कि एक विचारधारा है, एक सोच है और ये लोगों के दिल में है. आपने बीजेपी और कांग्रेस राज- दोनों ही शासन को देखा है.”

उन्होंने कहा, “हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में कौन-सी पार्टी हार गई? क्या वो कांग्रेस थी? मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगना में चुनाव होने वाले हैं. आप वहां हारने वाले चेहरों को देखेंगे. इन चारों राज्यों में कांग्रेस की जीत होगी. ये मत सोचिए कि कांग्रेस बीजेपी से लड़ नहीं सकती. मैं आपको गारंटी देता हूं कि 2024 के चुनावों में हम बीजेपी को हराएंगे.”

इधर कश्मीर के एक मुस्लिम युवक ने राहुल गाँधी से कहा मुस्लिम सुरक्षित नहीं है ,लद्दाख में लेह बौद्ध बहुल इलाक़ा है लेकिन कारगिल मुस्लिम बहुल.

युवा ने राहुल गांधी से अंग्रेज़ी में पूछा, “हम अपनी मुस्लिम पहचान को लेकर निडर रहे हैं. हमें कारगिल के होने का भी गर्व है. हमें मुसलमान होने पर भी उतना ही गर्व है. हम अपनी ये पहचान मज़बूती से रखते हैं और ये हमारे लिए प्यारा भी है. हम अपने देश के युवाओं को मामूली अपराधों के लिए, स्पीच देने के लिए सज़ा पाते देखते हैं. अगर आप सत्ता में आए तो क्या उन हालात को बदलेंगे जो भारतीय मुसलमान झेल रहे हैं?”

युवा ने कहा, “हमें दिल से बात करने का कोई मंच नहीं मिलता. हम अपनी समस्याओं के बारे में बात नहीं कर सकते क्योंकि हम नहीं चाहते कि लोग या सरकार हमें निशाना बनाए. हम सरकारी नौकरियां चाहते हैं. आप सत्ता में आए तो क्या करेंगे?”

इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा, “आप सच कह रहे हैं, भारत में मुसलमानों पर हमले हो रहे हैं. ये शिकायत ग़लत नहीं है. लेकिन आपको ये भी समझना होगा कि भारत में और भी लोग हैं, जिन पर हमले हो रहे हैं. मणिपुर में जो हो रहा है, चार महीनों से मणिपुर जल रहा है. आपको ये नहीं सोचना चाहिए कि केवल मुसलमानों पर हमले हो रहे हैं. ये मुसलमानों, दूसरे अल्पसंख्यकों, दलितों और आदिवासियों के साथ हो रहा है.”

“हम इस मुद्दे पर लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस संघर्ष में, मैं और कांग्रेस सबसे आगे हैं. आप किसी भी धर्म से हों, किसी भी समुदाय से हों, देश के किसी भी कोने में आपको ख़ुद को सुरक्षित महसूस करना चाहिए. यही भारत के संविधान का आधार है.”

राहुल गांधी के जवाब पर युवा ने पलटकर सवाल क्या कि क्या वो उन मुसलमानों को आज़ाद करेंगे जो जेल में हैं.

इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा, “दोस्त, हम कोर्ट की बात मानते हैं. कोई भी क़ानून के दायरे से बाहर जा कर काम नहीं कर सकता. मैं संविधान के तहत काम करूंगा, मेरे पास इसका कोई विकल्प नहीं है. अगर सुप्रीम कोर्ट ने मेरी सदस्यता फिर से बहाल नहीं की होती, मुझे फ़ैसला मानना होता. एक राजनेता के तौर पर हमारे पास यही रास्ते हैं. लेकिन आप जो कह रहे हैं, वो सही है, हम किसी ख़ास समुदाय, समूह, धर्म, जाति और भाषा के आधार पर हो रहे पक्षपात के प्रति संवेदनशील हैं. ये बात सच है.”

Related posts

हमास पर इजराइल हमले को शशि थरूर ने आतंकी हमला बताया ,केरल मुस्लिम संस्था ने शशि थरूर को अपने गेस्ट लिस्ट से हटाया

jansamvadexpress

भाजपा सांसद शंकर लालवानी निर्वाचन शून्य करने की मांग : हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 18 सितम्बर को

jansamvadexpress

निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण का प्रशिक्षण चरण

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token