जबलपुर में प्रॉपर्टी डीलर से परेशान खिलौना व्यापारी ने जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की। रविवार देर रात 1 बजे व्यापारी को जिला अस्पताल लाया गया। यहां से रेफर होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर बताई जा रही है।
40 साल के अफजल अंसारी शहर के गोहलपुर में रहते हैं। बूढ़ी खेरमाई के पास दुकान है। उन्होंने सुसाइड के प्रयास से पहले नोट में अधारताल निवासी प्रॉपर्टी डीलर अब्दुल कदीर खान पर 70 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। वीडियो भी बनाकर कहा, ‘कदीर से त्रस्त हो चुका हूं।’
नोट में उन्होंने लिखा, ‘2019 में 70 लाख रुपए की जमीन खरीदी। यह जमीन खजरी-खिरिया बाईपास के पास है। 60 लाख रुपए दोस्तों से उधार लिए थे। पत्नी के जेवर भी गिरवी रखना पड़े। आज तक जमीन पर कब्जा नहीं मिला। मुझे मालूम है कि मैं जीते जी कदीर खान का कुछ नहीं कर सकता, क्योंकि उसकी राजनीतिक पकड़ बहुत ऊपर तक है।’
