Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsइंदौरइंदौर संभागउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

जेल विभाग ने गबन की आरोपी उषा राज को किया निलंबित , 8 अप्रेल तक पुलिस रिमांड पर पूर्व जेल अधीक्षक उषाराज और अकाउंटेड रिपुदमन

उज्जैन |मध्यप्रदेश में इन दिनों उज्जैन स्थित केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ सुर्खियों में बनी हुई है जेल में कर्मचारियों के डीपीएफ जीपीएफ और अन्य मद का पैसा का गबन किये जाने का मामला दिन पर दिन नए खुलासे करता जा रहा है , जेल के कर्मचारियों के खातों से 13.50 करोड़ रुपए गबन की अब तक की जानकारी पुलिस को हाथ लग चुकी है, गबन के मामले में पुलिस ने पूर्व जेल अधीक्षक उषाराज और लेखा कर्मचारी रिपुदमन को गिरफ्तात कर कोर्ट से 27 मार्च तक रिमांड पर लिया था अब उक्त मुख्य आरोपी पूर्व जेल अधीक्षक और अकाउंटेंट रिपुदमन की रिमांड 8 अप्रैल तक बढ़ा दी है। वहीं बाकी 3 आरोपियों को 31 मार्च तक रिमांड पर सौंपा है। पेशी के दौरान आरोपी उषा राज पूरे समय फूट-फूटकर रोती रही। सोमवार दोपहर को जेल मुख्यालय से उसका निलंबन आदेश भी जारी कर दिया गया। ​​​​​​


केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में अब तक कुल 68 कर्मचारियों के डीपीएफ (विभागीय कर्मचारी भविष्य निधि) खाते से करीब 13.50 करोड़ निकाले गए उक्त मामले में पुलिस ने अभी तक पूर्व जेल अधीक्षक उषाराज, अकाउंटेंट रिपुदमन और तीन अन्य बाहरी लोगो समेत 5 आरोपी बनाए हैं। पुलिस ने इसमें उषाराज, रिपुदमन, सटोरिया रोहित चौरसिया, रिंकू मांदरे व हरीश गेहलोत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को पहले 27 मार्च तक कोर्ट ने रिमांड पर सौंपा था। सोमवार को पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के लिए कोर्ट से दोबारा रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने इसे मंजूर कर लिया।उज्जैन में भैरवगढ़ केंद्रीय जेल में कर्मचारियों के डीपीएफ खातों से 13.50 करोड़ रुपए के गबन की मुख्य आरोपी पूर्व जेल अधीक्षक और अकाउंटेंट रिपुदमन की रिमांड 8 अप्रैल तक बढ़ा दी है। वहीं बाकी 3 आरोपियों को 31 मार्च तक रिमांड पर सौंपा है। पेशी के दौरान आरोपी उषा राज पूरे समय फूट-फूटकर रोती रही। सोमवार दोपहर को जेल मुख्यालय से उसका निलंबन आदेश भी जारी कर दिया गया। ​​​​​​

पुलिस गिरफ्त में आए सभी आरोपियों से होगी पूछताछ
रिमांड मिलने के बाद पुलिस सभी आरोपियों को भैरवगढ़ थाने लेकर पहुंची। यहां सभी से पूछताछ की जाएगी। कोर्ट से लेकर थाने तक पूर्व जेल अधीक्षक उषाराज फूट-फूट कर रोती रही। गाड़ी से उतरते समय भी उषाराज की आंखों से आंसू छलक रहे थे।

अब भी खुद को निर्दोष बता रही पूर्व जेल अधीक्षक बोली- मुझे फंसाया जा रहा
पुलिस ने सोमवार को सभी को कोर्ट में पेश किया था जहा से सभी की रिमांड अवधि बढ़ा दी गई इस दौरान कवरेज कर रही मीडिया के कैमरों को देख कर आरोपी उषाराज ने कहा कि मेरे साथ हुए अत्याचार को खुलकर कहूंगी। मुझे और मेरी बेटी को फंसाया जा रहा है। ये अन्याय है। नियम विरुद्ध मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। ट्रेजरी ऑफिसर को छोड़ दिया, उसे कुछ नहीं कर रहे हैं। पीआर बढ़ा दिया। मुझे 15 दिन तक थाने में रख रहे, ऐसा नहीं होता। मुझे विशवास नहीं कि मैं थाने में भी बच पाऊंगी या नहीं। मुझसे यहां जबरदस्ती दबाव बनाकर दस्तखत करवाते हैं।

एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप अब अकाउंटेड बोला मैडम सटोरियों के खाते में डलवाती थी राशि: आरोपी रिपुदमन
वहीं, घोटाले के मुख्य आरोपी रिपुदमन ने पुलिस को बताया कि इस गबन की मास्टरमाइंड पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज हैं। उसके आदेश पर ही राशि निकाली गई। मुझे तो सिर्फ 10 % हिस्सा ही मिला। मैडम अपने विश्वसनीय के जरिए सटोरियों के खाते में राशि डलवाती थी। उन्हें 10 % कमीशन देकर नकद राशि लेती थी

पुलिस की पड़ताल जारी और भी सन्देश के घेरे में पत्रकार भाजपा नेता और सटोरियों पर नजर
पुलिस की जाँच अभी जारी है 8 अप्रेल तक के रिमांड में पुलिस को और भी कई अहम् जानकारिया लगना बाकी है , अभी तक बाहरी आरोपियों में पुलिस ने कुछ सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनके खातो में पैसे डाले गए थे , पुलिस उन लोगो को इस गबन में आरोपी बना रही है जिनका गबन के पैसो से नाता है , उक्त घटना क्रम में कुछ भाजपा नेता और पत्रकारों के नाम भी लिप्त है जिनके खिलाफ सबूत मिलने के साथ ही पुलिस उन्हें भी आरोपियों की सूचि में शामिल कर सकती है ,वही शहर के साथ साथ आसपास के जिलों के सटोरियों के नाम भी इस गबन में सामने आए है |

इनका कहना …..
गबन का 1 रु भी किसी के खाते में गया होगा तो वह इस प्रकरण में आरोपी बनाया जाएगा …इंद्रजित बाकलवाल एएसपी ..जाँच अधिकारी

Related posts

14 जुलाई को भोपाल में नहीं चलेंगी टैक्सियां और ऑटो:टैक्सी यूनियन का अवैध वसूली के खिलाफ प्रदर्शन; यात्रियों को झेलनी होगी परेशानी

jansamvadexpress

कांग्रेस विधायक महेश परमार ने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र ,मिलने का माँगा समय

jansamvadexpress

15 अगस्त को चल रहा था स्कुल में रंगारंग कार्यक्रम : डांस परफॉर्म दे रहा छात्र इस हादसे का हो गया शिकार

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token