इंदौर | मध्यप्रदेश में अक्सर ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड की प्रिंट में काफी समय लगने के चलते उपभोगता को कई दिनों तक कार्ड उपलब्ध नहीं हो पाते है और ऐसे में सड़क पर वाहन चलाने के दोरान उन्हें कई समस्याओ का सामना करना पढता है ऐसे में अब कार्ड लेस व्यवस्था को परिवहन विभाग शुरू करने जा रहा है , दरअसल परिवहन विभाग अब ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड प्रिंट करके नहीं देगा। दोनों व्यवस्थाएं ऑनलाइन रहेंगी। प्रक्रिया के बाद अधिकारी के डिजिटल साइन किए ई-लाइसेंस और ई-रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जारी हाेंगे। इन्हें ऑनलाइन दिखा सकेंगे या प्रिंट निकालकर साथ रख सकेंगे। इस व्यवस्था को लेकर गजट नोटिफिकेशन के साथ ही परिवहन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। यह व्यवस्था 1 अक्टूबर से लागू हो गई है ।
लायसेंस बनवाने की सभी व्यवस्थाए तो पहले जैसे ही होगी बस अब आपको कार्ड ना मिलते हुए अधिकारी की डिजिटल सिग्नेचर करा हुआ ऑनलाइन एक लिंक प्राप्त होगा जिसमे लायसेंस और रजिस्ट्रेशन की प्रिंट मिलेगी आप चाहे तो उसकी प्रिंट निकलवा कर अपने साथ रख सकते है या फिर उसे ऑनलाइन भी दिखा सकते है |
