नई दिल्ली | नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल आज नई दिल्ली पहुँच चुके है वह इंदौर और उज्जैन भी जाएंगे शुक्रवार शनिवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेंगे। यहाँ वे गर्भगृह में पूजन अर्चन कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेंगे। उनकी इस यात्रा को लेकर आला अधिकारियों ने महाकाल मंदिर में सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल बुधवार को 4 दिन की यात्रा पर भारत आए है। राजकीय यात्रा पर आए है नेपाली पीएम पहले इंदौर और फिर उज्जैन पहुचेंगे। यहाँ नेपाल के पीएम महाकाल मंदिर में दर्शन करने का भी कार्यक्रम है। मंदिर के गर्भगृह में दर्शन के बाद पीएम महाकाल लोक देखने भी जाएंगे। इसको लेकर महाकाल मंदिर में पीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमिश्नर संदीप यादव, आईजी संतोष सिंह, एसपी सचिन शर्मा सहित महाकाल मंदिर प्रशासक ने मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि करीब 1000 पुलिस कर्मी नेपाल की पीएम की सुरक्षा में लगेंगे।
