Indore | मध्यप्रदेश की इंदौर हाईकोर्ट में सोमवार को धार भोजशाला मामले में सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने 15 जुलाई तक रिपोर्ट सबमिट करने के लिए एएसआई को समय दिया था और अगली तारीख 22 जुलाई तय की थी।
एएसआई अपनी सर्वे रिपोर्ट पेश कर चुका है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट पहले ही कह चुका है कि सर्वे रिपोर्ट के आधार पर कोई भी कार्रवाई उसकी अनुमति के बगैर नहीं की जाएगी।
मुस्लिम पक्ष की भोजशाला को लेकर दो याचिकाएं पहले से पेंडिंग है। अब फैसले से पहले उनके निराकरण की मांग मुस्लिम पक्ष ने की है।
सुप्रीम कोर्ट कह चुका है कि सर्वे रिपोर्ट के आधार पर कोई भी कार्रवाई उसकी अनुमति के बगैर नहीं की जाएगी। इंदौर हाई कोर्ट को भी सुप्रीम कोर्ट के डायरेक्शन का इंतजार है।
