नागदा राकेश शर्मा
नागदा जंक्शन प्रेस क्लब के तत्वाधान में रविवार को नागदा को जिला बनाने की मांग को लेकर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया परिचर्चा में शहर के सैकड़ों गणमान्य ने भाग लिया राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मंच साझा किया और अपने विचार रखे बतौर मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईएएस एवं पूर्व कलेक्टर हीरालाल त्रिवेदी ने शिरकत की कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक चौहान ने की इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री त्रिवेदी नवीन श्रजन के मापदंड पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नागदा को जिला बनाने के लिए पूर्व की कमलनाथ सरकार ने 20 मार्च 2020 को पारित प्रस्ताव आज भी बिजी मान्य है इस प्रस्ताव को आगे बढ़ा कर मंत्रिमंडल के प्रस्ताव ले जाकर दावे आपत्ति के बाद अधिसूचना जारी की जा सकती है उन्होंने कहा कि नागदा जिला बनाने के प्रत्येक मापदंड जनसंख्या भौगोलिक स्थिति राजस्व आदि के प्रत्येक मापदंडों के आधार पर जिला बनने की पात्रता रखता है धारा 13 के तहत सरकार को जिला बनाने की शक्तियां प्राप्त है दर्शक जिला सरकार की इच्छा शक्ति होनी चाहिए इस मौके पर उन्होंने जनता से आह्वान किया है कि यदि इस मांग को लेकर पूरा करना है तो एक रणनीति के तहत सरकार के आगे दबाव बनाना होगा लोकतंत्र की शक्ति एवं दबाव के आगे सरकार भी झुक जाती है उन्होंने इस मौके पर सुझाव भी दिया कि क्षेत्र के जनपद नगर पालिका एवं ग्राम पंचायतें अपने अपने स्तर पर प्रस्ताव पारित करें और सरकार के समक्ष मांग रखी इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री श्री त्रिवेदी ने आगाह किया कि जिला बनने की प्रक्रिया चुनाव के तीन या चार माह पहले होना चाहिए अन्यथा चुनाव के कारण यह विधि सम्मत नहीं होता प्रस्ताव पारित करने की घोषणा
संस्था के स्नेह के सभागृह के आयोजित परिचर्चा के मंच पर आसानी भाजपा कांग्रेसी एवं आप पार्टी के राजनीतिक दलों ने राजनेताओं के एवं जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में नागदा को जिला बनाने की पेशकश का समर्थन किया इस मौके पर जनपद अध्यक्ष खाचरोद के अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह पवार नगर पालिका अध्यक्ष एवं नगर पालिका के अध्यक्ष प्रतिनिधि गहलोत ने जिला बनाने के लिए अपना-अपना परिषद का प्रस्ताव पारित करने की घोषणा की है नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी गहलोत ने भी मंचासीन थी
सरकार की शीघ्र जिला बनाने जा रही
इस मौके पर मध्यप्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त संगठित कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुल्तान सिंह शेखावत ने खुलासा किया कि मध्यप्रदेश में शीघ्र चार और जिले बनने जा रहे हैं जिसमें नागदा का नाम भी शामिल है खचाखच भरे सभागृह में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रस्ताव को पारित कराने में कई प्रकार की अड़चनें एवं प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है इस में थोड़ा समय लगता है विधायक एवं पूर्व विधायक में मनसा जाहिर की
परिचर्चा का संबोधित करते हुए क्षेत्र के विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने कहा कि इस मांग को सबसे पहले वर्ष 2008 में उठाया था क्षेत्र के उत्पादन के लिए मेरी सोच को बाद में सभी जनता ने पसंद किया कमलनाथ सरकार में जिला बनाने का प्रस्ताव भी मंत्रिमंडल में पारित किया गया लेकिन बाद में सरकार के गिर जाने से प्रस्ताव अधूरा अटका पड़ा रहा अब सरकार को दावे आपत्तियों का आमंत्रित कर गजट नोटिफिकेशन जारी करना चाहिए पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि इस मांग को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष उठाने का अलावा विधानसभा में भी उठाया है अब जन चेतना के जागृत करने के लिए पोस्टकार्ड अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है पूर्व विधायक लाल सिंह राणावत ने जिला बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया उन्होंने समर्थन किया है कि नागदा जिला बनना चाहिए।
प्रमाण प्रस्तुत किए
कार्यक्रम के संयोजक कैलाश सलोनीया ने वर्ष 2008 से लेकर 2020 तक के प्रमाणिक दस्तावेज परिचर्चा में जनता के सामने प्रस्तुत किए साथ ही जनता को इन प्रमाणों के माध्यम से बताया है कि इस योजना के आखिर क्या क्या रुकावटें आई है और प्रस्ताव क्यों खारिज किए गए इन्होंने भी संबोधित किया
संस्था के इतने के संस्थापक पंकज मारु ने राजस्व के आंकड़ों के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया कि जिला बनाने के लिए मापदंड आवश्यक है आप पार्टी के जिला अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने उद्योगपतियों द्वारा रुकावट पैदा करने का आरोप लगाया अभिभाषक संघ अध्यक्ष विजय वर्मा ने हर संभव मदद हेतु तत्पर रहने की बात कही अभय चोपड़ा ने दस्तावेजों का प्रमाण प्रस्तुत कर नागदा को जिला बनाने के प्रस्ताव की स्थिति से अवगत कराया एक और प्रकाश जैन जिले के नक्शे में परिवर्तन करने पर जिला बनने की बात कही सभी वक्ताओं ने नागदा को जिला बनाने की मांग का समर्थन किया मुख्य अतिथि परिचय सलीम खान ने दिया संचालन खिलाफ सलोना ने किया आभार राजेश सकलेचा ने माना अतिथियों का स्वागत प्रेस क्लब के पदाधिकारी गण कोषाध्यक्ष मुकेश जैन संरक्षक ओमप्रकाश प्रोहित प्रशांत मेहता सुरेश रघुवंशी बृजेश बोहरा, अशोक दायमा राकेश शर्मा विभोर चोपड़ा कृष्ण कांत गुप्ता महेश कछावा राहुल शर्मा अतुल उपाध्याय फिरोज अहमद शेख आदि ने किया कार्यक्रम का समापन स्नेह भोज के साथ हुआ।
