Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsइंदौर संभागधारमध्यप्रदेशराजनीतिराज्य

पाटीदार समाज संगठन की बैठक में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति बदनावर में स्थापित करने का निर्णय

बदनावर। पाटीदार समाज संगठन द्वारा श्री अंबिका आदर्श विद्यालय बदनावर में संगठन को लेकर एक बैठक आहूत की गई। बैठक में समाज जनों ने अलग अलग विषय पर अपना पक्ष रखा एवं छह महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।
पाटीदार समाज तहसील अध्यक्ष मिनेश पाटीदार, ने बताया कि बदनावर नगर में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्थापना करने के लिए समाज जनों से चर्चा हुई, शीघ्र स्थान चयन कर सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति स्थापित की जाएगी । पाटीदार समाज के बदनावर तहसील में रहने वाले प्रत्येक परिवार की जानकारी का डाटा तैयार किया जायेगा। ग्राम इकाई की बैठक कर नवीन सदस्य जोडे जायेंगे। पाटीदार समाज संगठन को चलाने हेतु धन संग्रह योजना बनाना। नगर स्तर पर सामाजिक व प्रतिभाओं का सम्मान करना। सामाजिक कुरीतियों पर विचार कर नियम बनाकर लागू करना आदि विषयों पर चर्चा की गई।

बैठक में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थापित करने के लिए धन संग्रह का कार्य भी शुरू किया। इसमें भामाशाह पाटीदार समाज की तहसील अध्यक्ष सारिका सुरेश पाटीदार की ओर से 1 लाख़ देने की घोषणा की जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। विवेक पाटीदार 50 हजार रुपए, मनोज पाटीदार खेड़ा 11 हजार, रवि पाटीदार 11 हजार, सरदार पटेल युवा संगठन तहसील अध्यक्ष मुरली पाटीदार 11 हजार, संदीप पाटीदार ढोलाना 11 हजार, गजानन पाटीदार 1100, तेजस पाटीदार 2100 रुपए, यशवंत पाटीदार 2100 देने की घोषणा की गई।

संचालन गोवर्धन पाटीदार ने किया, इस मौके पर सरदार युवा संगठन तहसील अध्यक्ष मुरली पाटीदार, महिला संगठन की सारिका सुरेश पटेल, पाटीदार न्यास अध्यक्ष रामेश्वर मुकाती, शारदा दीदी, रमेश पटेल, पर्यावरण प्रेमी अमृत पाटीदार, कैलाश पटेल, शंकर लाल चौधरी, सुभाष पाटीदार, प्रेम नारायण पाटीदार, राजेश पाटीदार, रतन पाटीदार, घनश्याम पाटीदार, कैलाश कामदार, हवंती लाल, बंसीलाल पाटीदार, राजेश पाटीदार सहीत सभी गांव से नगर अध्यक्ष भी उपस्थिति थी। उक्त जानकारी तहसील अध्यक्ष मिनेश पाटीदार ने दी।

Related posts

आगर मालवा जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रभारी को लोकायुक्त ने दस हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

jansamvadexpress

सावन में ऑनलाइन खाना मंगवा रहे है तो रहे सावधान: वेज डिलेवरी में निकला चिकन: zOMOTO ने मांगी माफ़ी

jansamvadexpress

आगर की दिव्या पाटीदार का प्रदेश में नोवा स्थान ,10 वी का परिणाम आने के साथ परिवार में ख़ुशी का माहोल ,गणित में शतप्रतिशत अंक

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token