बदनावर। पाटीदार समाज संगठन द्वारा श्री अंबिका आदर्श विद्यालय बदनावर में संगठन को लेकर एक बैठक आहूत की गई। बैठक में समाज जनों ने अलग अलग विषय पर अपना पक्ष रखा एवं छह महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।
पाटीदार समाज तहसील अध्यक्ष मिनेश पाटीदार, ने बताया कि बदनावर नगर में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्थापना करने के लिए समाज जनों से चर्चा हुई, शीघ्र स्थान चयन कर सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति स्थापित की जाएगी । पाटीदार समाज के बदनावर तहसील में रहने वाले प्रत्येक परिवार की जानकारी का डाटा तैयार किया जायेगा। ग्राम इकाई की बैठक कर नवीन सदस्य जोडे जायेंगे। पाटीदार समाज संगठन को चलाने हेतु धन संग्रह योजना बनाना। नगर स्तर पर सामाजिक व प्रतिभाओं का सम्मान करना। सामाजिक कुरीतियों पर विचार कर नियम बनाकर लागू करना आदि विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थापित करने के लिए धन संग्रह का कार्य भी शुरू किया। इसमें भामाशाह पाटीदार समाज की तहसील अध्यक्ष सारिका सुरेश पाटीदार की ओर से 1 लाख़ देने की घोषणा की जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। विवेक पाटीदार 50 हजार रुपए, मनोज पाटीदार खेड़ा 11 हजार, रवि पाटीदार 11 हजार, सरदार पटेल युवा संगठन तहसील अध्यक्ष मुरली पाटीदार 11 हजार, संदीप पाटीदार ढोलाना 11 हजार, गजानन पाटीदार 1100, तेजस पाटीदार 2100 रुपए, यशवंत पाटीदार 2100 देने की घोषणा की गई।
संचालन गोवर्धन पाटीदार ने किया, इस मौके पर सरदार युवा संगठन तहसील अध्यक्ष मुरली पाटीदार, महिला संगठन की सारिका सुरेश पटेल, पाटीदार न्यास अध्यक्ष रामेश्वर मुकाती, शारदा दीदी, रमेश पटेल, पर्यावरण प्रेमी अमृत पाटीदार, कैलाश पटेल, शंकर लाल चौधरी, सुभाष पाटीदार, प्रेम नारायण पाटीदार, राजेश पाटीदार, रतन पाटीदार, घनश्याम पाटीदार, कैलाश कामदार, हवंती लाल, बंसीलाल पाटीदार, राजेश पाटीदार सहीत सभी गांव से नगर अध्यक्ष भी उपस्थिति थी। उक्त जानकारी तहसील अध्यक्ष मिनेश पाटीदार ने दी।
