Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैन संभागदेवासमध्यप्रदेशराज्य

प्रोग्रेसिव ग्लोबल स्कूल भोरासा मैं हुआ झंडा वंदन

भोरासा निप्र |आज भौरासा नगर मैं स्थित प्रोग्रेसिव ग्लोबल स्कूल में 76 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया वही स्कूल प्राचार्य विजय शर्मा द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उद्बोधन में कहा कि हमारा भारत देश को अंग्रेजों की गुलामी से स्वतंत्रता मिले को आज 76 वर्ष पूरे हो गए हैं हमारे भारत देश में इन 76 वर्षों में कई अनेक उपलब्धि प्राप्त की है आज हमारा भारत देश विश्व का प्रतिनिधित्व कर कई देशों को सहयोग कर रहा है और जिन विद्यार्थियों की उम्र 18 वर्ष पूरी हो गई है उनको अपना नाम वोटर आईडी में जुड़वाने हेतु प्रेरित किया स्वतंत्रा दिवस के उपलक्ष में स्कूल परिसर मैं प्राचार्य विजय शर्मा प्रबंधक दीपक जाकोनिया व उपस्थित स्टाफ द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया झंडा वंदन पश्चात विद्यार्थियों द्वारा भाषण देश भक्ति गीत व सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया वही इस अवसर पर स्कूल स्टाफ हिमाली बारसकर,ताहिरा खान, तरुण मिश्रा, काजल राजपूत ,राखी खाड़े, नीतू शर्मा ,नीतू साहू, पुष्पा मकोड़े ,नीलिमा शेर ,रेखा मंडलोई, रंजन देवड़ा ,देविका यादव, कंचन गुर्दे, काजल चौहान ,माधुरी सेगर, कविता बुवाडे, दीक्षा चावडा ,करिश्मा चौधरी, कीर्ति चौहान ,दीपाली सोनारे, अश्विनी, आदि स्टाफ उपस्थित थे आभार प्रकट स्कूल प्रबंधक संदीप जाकोनिया के द्वारा माना गया,,,।

Related posts

विक्रमोत्‍सव 2023 : कालिदास अकादमी परिसर में 1 से 3 मार्च तक होगी भजन प्रतियोगिता,भजनामृत उत्सव आज से, 40 से अधिक भजन मंडलियों ने कराया पंजीयन

jansamvadexpress

अमेरिका के हमले के बाद ईरान के विदेश मंत्री का आया बयान : सुबह की घटनाएं अपमानजनक ,इसके अनंत परिणाम होंगे

jansamvadexpress

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जंग फूड/स्ट्रीट फूड/फास्ट फूड की जांच एवं स्ट्रीट फूड वेंडर को दिया गया प्रशिक्षण

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token