रिपोर्ट संदीप जैन
आगर मालवा। शनिवार दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली और देखते ही देखते घने काले बादल छा गए और बिजली की गड़गड़ाहट के साथ जिले में कई जगह बारिश हुई वही कानड़ नगर सहित ग्रामीण अंचल में तेज बारिश शुरू हो गई वही अभी गेहूं कटाई का समय चल रहा है किसान एवं मजदूर खेतों में लगे हुए हैं ऐसे में बारिश होने से किसानों की मुसीबत बढ़ती दिख रही है वही नगर के समीपस्थ ग्राम पालड़ा में करीब 05 बजे तेज बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। और ओलावृष्टि इतनी तेज थी कि गांव की सारी सड़कें व जमीन सफेद हो गई। वही बारिश के पानी से भी सड़के व खेत जलमग्न हो गए। बिन मौसम हुई इस बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है।
बीच नींबू के आकार की ओले 15 से 20 मिनट तक गिरे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की ऐसा लग रहा था की किसी ने जमीन पर सफेद चादर बिछा दी।15 से 20 मिनट तक गिरे नींबू के आकार के ओले से वहा के किसानों की आफत अब ओर बड़ गई है।
