अपने मन की आस्था को पूरा करने और मन्नतें मांगने के लिए चूल के अंगारों पर नंगे पैर चले ग्रामीण
घट्टिया/दिपांशु जैन || घट्टिया तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिछड़ौद में शुक्रवार को होली पर्व को लेकर स्थानीय श्री गलगल महादेव मंदिर परिसर में दो दिवसीय मेले का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें अंचल क्षेत्रों के करीब 30 हजार से भी अधिक ग्रामीणों, महिलाओं और बच्चों ने मेले का जमकर आनंद लिया। क्षेत्र के प्रमुख होटलों, मिठाई, प्लास्टिक, किराना, खेल- खिलोने आदि सहित अन्य चीजों के व्यापारियों और दुकानदारों ने अपनी दुकानों को एक दिन पहले यानी गुरूवार शाम से ही मेले में सजा- धझाकर तैयार की। झूला संचालक बिल्लू खां ने कही कि हमने अपने झूलों, चकरियों, नाव, ट्रेन आदि की संपूर्ण तहकीकात कर मेले प्रांगण में लगाए थे।
शुक्रवार को लगे मेले में ग्रामीण क्षेत्रों के करीब 30 हजार से भी अधिक ग्रामीणों, महिलाओं और बच्चों ने मेले में पहुंचकर झूलों- चकरियों, नाव, ट्रेन आदि में झुलकर तो होटलों पर पहुंचकर मिठाईयाँ, जलेबी, प्याज के पकोड़े आदि का भरपूर आनंद लिया। साथ ही ग्रामीणों और महिलाओं ने अपने बच्चों के लिए खेल- खिलोने आदि की भी जमकर खरीददारी की।
वहीं श्री गलगल महादेव मंदिर में ग्रामीणों ने पूजा-अर्चना कर समीप भभकती आग के अंगारों की चूल का भी आयोजन हुआ। जिसमें ग्रामीणों द्वारा अपनी मांगी मन्नतों के पूरा होने और मन्नतें मांगने के लिए अपने मन की आस्था के प्रति दृढ़- संकल्पीत रहकर नंगे पाँव भभकते अंगारों की चूल पर चले।
इधर मेले आयोजन को लेकर ग्राम पंचायत बिछड़ौद (खालसा) की भी चाक-चौबंद व्यवस्था रही। सरपंच प्रतिनिधि मुकेश चांदना, उपसरपंच कुलदीपसिंह चौहान आदि ने पेयजल, बिजली, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करवाए। मेले में पुलिस प्रशासन भी संपूर्ण रूप से मुस्तैद दिखाई दिया। पुलिस प्रशासन की और से मेला प्रभारी रमाकांत मीणा अपने दल- बल के साथ दो दिवसीय लगे मेले के आयोजन में अपनी सक्रियता से तैनात नजर आए।
प्रशासनिक अमले ने तपती धूप के बीच भी दिनभर अपनी ड्यूटी निभाते हुए असामाजिक तत्व के लोगों पर कड़ी नजर रखते हुए मेला आयोजन को सफल बनाने में पूर्ण योगदान दिया। दिनभर चलने वाला मेला शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ। देर शाम 8 बजे से प्रख्यात कत्थककार अजय नगरिया और उनकी टीम ने धार्मिक भजनों पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी। इस दौरान मेला समिति से डाॅ. ईश्वर शर्मा, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ईश्वरसिंह कराड़ा, दिग्पालसिंह कुमार्डी, ओम शर्मा, महेंद्र रंगवाल, अरविंदसिंह पंवार, शीवम मिनारे सहित हजारों की संख्या में ग्रामीणजन आदि मौजूद रहे।



