मंदसोर | मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में पिछले 24 घंटों में 1 इंच बारिश दर्ज की गई है। पिछले दो दिनों में 2 इंच से अधिक बारिश दर्ज हुई है। जिले की औसत बारिश का आंकड़ा 19.18 इंच तक पहुंच गया है। आज भी गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
मौसम जानकारों के अनुसार, प्रदेश में साइकोनिक सर्कुलेशन एक्टिव होने से शुक्रवार-शनिवार को बारिश का दौर रहा। अब सिस्टम थोड़ा कमजोर हो गया है। बावजूद रविवार को भी भोपाल समेत कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है। 12-13 सितंबर से एक बार फिर से मानसूनी सिस्टम एक्टिव होगा। इससे 18-20 सितंबर तक बारिश का दौर चलता रहेगा।
