मानवाधिकार सहायता संघ द्वारा मध्यप्रदेश में भी अपने पदाधिकारी नियुक्त कर दिए है मध्यप्रदेश के उजैन जिले में अल्पसंख्यक विंग के जिला प्रमुख के नाम की घोषणा की गई है मानवाधिकार सहायता संघ में भारत देश में मानव के अधिकारो के हनन व संगठन प्रचार प्रसार के लिए मानवाधिकार सहायता संघ द्वारा – इरशाद कुरैशी को उज्जैन जिला प्रमुख अल्पसंख्यक विंग नियुक्त किया गया है| इस अवसर पर इरशाद कुरैशी को उनके समर्थको द्वारा बधाई दी गई |
