Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्य

मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने पकड़ी लाखो की शराब ,बिडला ग्राम पुलिस की कार्रवाई

उज्जैन |मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले की नागदा तहसील में बिडला ग्राम थाना पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी मामले में एक बड़ी कार्रवाही को अंजाम दिया है , मुखबिर की सुचना पर बिडला ग्राम थाना पुलिस ने शराब की तस्करी करने के लिए ट्राले में भर कर जा रही शराब को जप्त करने का काम किया है , ये उज्जैन जिले की इस साल की बड़ी कार्रवाही मानी जा रही है वही लम्बे समय के बाद पुलिस द्वारा अवैध शराब को लेकर इस प्रकार की कार्रवाही की है |

दरअसल  नगर पुलिस अधीक्षक नागदा पिण्टू सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना बिरलाग्राम  करण सिंह पाल को मुखबीर से  सुचना मिली थी कि नागदा से खाचरौद की तरफ एक ट्रक जा रहा हैं जिसमें अवैध शराब भरी हैं। सूचना  के आधार पर  एक टीम  मय फोर्स  सुचन की तस्दीक करने के लिए  पहुची , तो  उमरनी फाटक के पास ट्रक क्रमांक MH 18 BG 8736 रोकने पर उसमें बैठे ड्रायवर तथा क्लीनर ट्रक से कुदकर भागने लगे, जिनको  फोर्स की मदद से पकड़ा। जिसमें ड्रायवर उम्र 35 साल निवासी ग्राम मरोड़ थाना तेजाजी नगर इंदौर तथा क्लीनर उम्र 24 साल निवासी कोटेश्वर थाना निसरपुर कुक्षी जिला धार को पकड़कर उनके कब्जे से 950 पेटी माउंटेन बीयर की जिसमें प्रत्येक पेटी में 24 केन होकर कुल 22,800 केन बीयर किमती – 27.36,000 रुपये तथा एक ट्राला क्रमांक MH 18 BG 8736 किमती 20,00,000/- रुपये की जप्त की जाकर, आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।

कार्यवाही में मुख्य भुमिका नगर पुलिस अधीक्षक नागदा पिण्टू सिंह बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना बिरलाग्राम  करण सिंह पाल, सउनि एच. पी. एस. चौहान, सउनि दयाशंकर, प्र. आर. 1117 प्रकाश यादव, प्र. आर. 267 विजय थापा, प्र. आर. 773 पुष्पराज सिंह, आर. 1701 जितेन्द्र सेंगर, आर. 1482 अर्जुन सौलंकी, आर. 66 प्रद्युम्न सिंह, सैनिक 496 जितेन्द्र सिंह तथा सैनिक 349 रामेश्वर सौलंकी की रही है |

Related posts

सप्ताह भर पहले हुए विवाद का विडिओ आया सामने : ग्राहक बुलाने की बात पर दो रेस्टोरेंट संचालको में विवाद : एक ने दुसरे पर किया हमला

jansamvadexpress

कानड़ नगर के शिव पहाड़ी पर चल रही संगीतमय श्री मदभागवत कथा

jansamvadexpress

भाजपा ने निर्वाचन आयोग से की कार्रवाई की मांग

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token