भोपाल || मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सोमवार को रीवा जिले से नई दिल्ली के लिए 72 सीटर हवाई सेवा का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। इस सेवा से स्थानीय नागरिकों को सीधे हवाई मार्ग से राजधानी पहुंचने की सुविधा मिलेगी। जल्द ही रीवा से इंदौर के लिए भी हवाई सेवा शुरू की जाएगी। यह हवाई सेवा विन्ध्य क्षेत्र के विकास में नया आयाम जोड़ेगी और शिक्षा, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन व संस्कृति के क्षेत्रों को नई गति देगी। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
