नई दिल्ली | वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने इतिहास रचते हुए कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। टीम को इससे पहले लगातार 2 सेमीफाइनल में हार मिली थी। फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। टीम इंडिया का सामना किससे होगा, ये आज साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच से तय होगा।
विराट कोहली ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रन बनाए, यह उनका इस वर्ल्ड कप में तीसरा शतक रहा। इसी के साथ विराट के टूर्नामेंट में 711 रन हो गए, वह एक वर्ल्ड कप में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लिए और अब 6 ही मैचों में उनके नाम 23 विकेट हो चुके हैं। रोहित शर्मा ने 4 छक्के लगाए और उनके नाम टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 28 सिक्स हो गए।
