उज्जैन | मध्यप्रदेश के उज्जैन में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् के छात्र नेताओ ने आज उस समय हंगामा खड़ा कर दिया जब विश्व विद्यालय के फार्मेसी डिपार्टमेंट में पढने वाले स्टूडेंट का टेस्ट होने वाला था | विधार्थी परिषद् के कार्यकर्त्ता यह पहुचे और हंगामा करते हुए फार्मेसी डिपार्टमेंट के गेट पर ताला जड़ दिया | दरअसल छात्र नेताओ का आरोप था की फार्मेसी डिपार्टमेंट के एक प्रोफ़ेसर के द्वारा एक विशेष वर्ग के छात्रों को टेस्ट में पास किया जाता है जबकि अन्य छात्रों को फेल कर दिया जाता है वही प्रोफ़ेसर के द्वारा छात्रों को इस्लाम की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी जाती है छात्रों का आरोप है की प्रोफ़ेसर के द्वारा एक ग्रुप व्हाट्सअप पर बनाया गया है और उसमे नमाज पढने के तरीके सिखाए जाते है |
छात्रों के हंगामे को देखते हुए विक्रम विश्व विद्यालय के कुलपति के द्वारा उक्त प्रोफ़ेसर अनिस शेख को डिपार्टमेंट से हटा दिया गया है वही छात्र संगठन से लिखित में शिकायत मांगी गई |
कुलपति अखिलेश पांडे ने बताया की कुछ छात्रों के द्वारा प्रोफ़ेसर पर आरोप लगाए है हम उसकी जाँच के लिए टीम गठित करेंगे और जाँच करवाएँगे इसके लिए छात्रों से लिखित में शिकायत मांगी गई है | जाँच 15 दिन में पूरी कर ली जाएगी अगर प्रोफ़ेसर पर लगे आरोप सही पाए गए तो विधि अनुसार कार्रवाही की जाएगी |
इनका कहना .... मामले में शिकायत आई है जिसको देखते हुए एक कमेटी बनाई गई है और 15 दिन में जाँच पूरी कर रिपोर्ट मंगवाई गई है रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाही की जाएगी | अखिलेश पांडे ..कुलपति विक्रम विश्व विद्यालय
